Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में रांची जिला के पांच विधानसभा में बुधवार को मतदान सम्पन्न हुए। मतदान सम्पन्न होने के बाद रांची डीसी वरुण रंजन और रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। डीसी ने कहा कि मतदान सम्पन्न होने के पश्चात सभी पोल्ड EVM को कृषि पंडरा के बज्रगृह में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए चिन्हित हॉल में जमा किया जा रहा है। इसी क्रम में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुल 57 मतदान केन्द्रों, कांके विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुल 21 मतदान केन्द्रों एवं मांडर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुल 10 मतदान केन्द्रों के पोल्ड EVM को सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्व गुरुवार बज्रगृह में जमा किया जायेगा।
उन्होंने बताया प्रथम चरण अन्तर्गत अब तक कुल 09 आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में एफआईआर दर्ज हुआ है। प्रथम चरण के मतदान दिवस के दिन रांची जिला अन्तर्गत तीन शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें कि रांची विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी महुआ मांझी के विरूद्ध झामुमो का चुनाव चिन्ह का पट्टा पहन कर खुलेआम बुथ पर घुमने और मतदान दिवस को प्रेस के समक्ष मतदाताओं को प्रभावित करने के संबंधी वक्तव्य दिये जाने की शिकायत है। जिस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराया गया है। इसके अलावा हटिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बूथों पर कांग्रेस प्रत्याशी का चित्र लगा हुआ पर्ची बांटने संबंधी शिकायत भी प्राप्त हुई है, जिसपर आवश्यक जांच की जा रही है।
Read More : चुनावी रण में दौड़ेंगी 18 हजार हाइटेक गाड़ियां, GPS ट्रैकिंग सिस्टम से रखी जाएगी नजर