Ranchi: जामा से पूर्व विधायक सीता सोरेन के खिलाफ उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष की बहन रीना घोष ने एफआईआर दर्ज कराई है। रीना घोष ने रांची के सीजीएम कोर्ट में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए सीता सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में रीना ने कहा कि सीता सोरेन ने देवाशीष घोष को अगवा कर हथियार के बल पर उनके अकाउंट से कैश ट्रांसफर करवाया। इसके अलावा, गैरकानूनी पिस्तौल रखकर फंसाने की साजिश रचते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज कराया और देवाशीष को जेल भिजवा दिया।
28 मार्च को होगी सुनवाई
सीजीएम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 28 मार्च की तिथि निर्धारित की है। इस दिन शिकायतकर्ता रीना घोष का बयान दर्ज किया जाएगा। शिकायत में सीता सोरेन के अलावा उनके अंगरक्षकों पर भी मामला दर्ज किया गया है। मुख्य रूप से अर्जुन कुशवाहा, विवेक सिंह और रीना की बहन रिंकू शाहदेव के नाम शामिल हैं।
तीन लाख रुपये कैश ट्रांसफर का आरोप
रीना घोष ने आरोप लगाया कि सीता सोरेन ने उनके भाई देवाशीष घोष को हथियार का भय दिखाकर तीन लाख रुपये कैश अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाया। इसके अलावा, देवाशीष के बैंक चेक भी छीन लिए गए। रीना के अनुसार, चुनाव के दौरान सीता सोरेन ने देवाशीष पर आवश्यकता से अधिक पैसा खर्च करने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने दबाव बनाकर देवाशीष से पैसा लौटाने को कहा।
निष्पक्ष जांच की मांग
रीना घोष ने अदालत से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके भाई के साथ अन्याय हुआ है और साजिशन उन्हें जेल भिजवाया गया। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 मार्च की तारीख तय की है।