Ara (Bhojpur) : महज नौ साल की एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इल्जाम है कि संदेही गुनहगार रेप के बाद तबतक मासूम को मारता रहा, जब तक वह मर नहीं गयी। मिली जानकारी के अनुसार संदेही गुनहगार मृत बच्ची के पड़ोस में रहता है। बच्ची उसे चाचा-चाचा कहकर बुलाती थी। आरोपी चाचा ने कल बहाने से बच्ची को अपने घर बुलाया और फिर यह भयानक कांड कर गया। रूह कंपा देने वाली इस वारदात को बीते सोमवार देर शाम भोजपुर के आरा में टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में अंजाम दिया गया।
वारदात की फैली खबर के बाद बच्ची के घरवालों और आसपास के लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। सभी ने मिलकर करीब 40 साल के संदेही गुनहगार को दमभर कूट दिया। लोगों की पिटाई से आरोपी बेतरह जख्मी हो गया। मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान आरोपी को कस्टडी में लेकर आरा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। इधर, मृत बच्ची के परिजनों ने सड़क पर डेड बॉडी रखकर रोड जाम कर दिया। आगजनी भी की गयी। परिवार आरोपी को फांसी की सजा, 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है।
स्पॉट पर पहुंचे पुलिस कप्तान राज ने मीडिया को बताया कि मारी गयी नौ साल की मासूम बच्ची पांचवी क्लास की स्टूडेंट थी। अपने मोहल्ले के ही एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। उसके चेहरे पर दांत काटने के निशान पाये गये हैं। वहीं, दीवार पर पटकने के चलते उसका सिर भी सूज गया है। आरोपी शख्स के घर में गेट से करीब दस फीट अंदर एक अंडर ग्राउंड कमरा है। इस महापाप को इसी अंडर ग्राउंड कमरे में अंजाम दिया गया। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किये गये हैं। जिसके बाद पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया। वहीं, आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
Read More : राजधानी में अपराधी बेलगाम, जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या
Read More : राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने विजय दिवस पर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
Read More : डीपीएस बोकारो के अनुराग गौतम बने UPSC IES टॉपर
Read More : शीत लहर की चपेट में झारखंड, कई जिलों में COLD WAVE का येलो अलर्ट
Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट