गुमला: झारखंड के गुमला जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने नशे की हालत में अपने ही बेटे के सामने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना गुमला के जारी प्रखंड स्थित सीकरी पंचायत के पुण्डी गांव की है, जहां शनिवार देर रात यह वारदात घटी।
हॉकी स्टिक से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी किशोर टोप्पो (40) ने अपनी पत्नी सलोनी टोप्पो (32) की हत्या कर दी। 12 वर्षीय पुत्र आयुष टोप्पो ने बताया कि शनिवार को उसके माता-पिता आलू बेचने के लिए किताम बाजार गए थे। लौटने के बाद पिता नशे में थे और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
रात में जब विवाद बढ़ा तो किशोर टोप्पो ने गुस्से में आकर हॉकी स्टिक से सलोनी के सिर और शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बेटा पूरी रात शव के पास बैठा रहा
घटना के बाद आरोपी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी। डरा-सहमा आयुष एक कोने में बैठा रहा और पूरी रात अपनी मृत मां के पास गुजार दी।
सुबह होने पर गांववालों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला तो ग्रामीणों ने जबरन दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए।
गांववालों ने पकड़ा, पुलिस कर रही जांच
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और इसकी सूचना जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी घटना के समय नशे की हालत में था और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव में मातम, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
इस जघन्य हत्याकांड के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।