Lohardaga : लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की ग्राम में बिजली के करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुर्की निवासी गंगा उरांव के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गंगा मुर्की टडिया डांड स्थित नदी के समीप मटर खेत की सिंचाई करने गया हुआ था, जो देर शाम तक घर नही आया तो मां के कहने पर पुत्र शंकर उरांव मटर खेत गया। जहां उसने पिता को मुंह के बल खेत में गिरा हुआ पाया। जिसके बाद उसनें घटना की सूचना परिजन और ग्रामीणों को दिया। साथ ही घटना की सूचना सेन्हा थाना प्रभारी को भी दी गयी।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अजित कुमार के निर्देश पर गुरुवार को एस आई पंकज कुमार यादव ने दलबल के साथ मुर्की ग्राम पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया। वहीं मौके पर थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के बताये अनुसार गंगा उरांव की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। फिलहाल जांच की जा रही है। घटना के कारणों का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल सकेगा।
Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा
Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा
Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज