Uttar Pradesh : बिजनौर जनपद के नहटौर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के दो बच्चो व दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। बता दें कि शुक्रवार कि रात नसीरपुर गांव निवासी सुल्तान (35 वर्ष ) पुत्र असरफ अली अपनी पत्नी गुलअफ्सा (28 वर्ष ), पुत्री अनादिया (8 दिन), अलिशा (6 वर्ष ), पुत्र शाद (5 वर्ष ), बहन चांद बानो (35 वर्ष ) और भांजी अदिबा (14 वर्ष ) के साथ नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मेला देखने गये थे। जो कि रात करीब 11 बजे मेला देख कर घर लौट रहे थे तभी नहटौर कोतवाली रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे पेड़ से टकरा गई।
हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों पुत्रियां अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई जबकि सुल्तान, उसका पुत्र शाद और भांजी आदिबा घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। सूचना पर एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल व सीओ सर्वम सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तथा पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
Read More : मुठभेड़ में दस नक्सली ढेर, कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद
Read More : Kenya ने रद्द की Adani के संग एयरपोर्ट और एनर्जी डील
Read More : गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोप, 20% तक शेयर धड़ाम
Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल
Read More : Jharkhand Assembly Election: दूसरे चरण में 38 सीटों पर 68.45% Voting