Ranchi : राजधानी रांची के जाने-माने बिल्डर और भाजपा नेता रमेश सिंह को उग्रवादी संगठन PLFI के नाम पर डराया-धमकाया गया है। फोन पर संगठन को सहयोग करने की बात कही गयी है। इस संबंध में रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
रमेश सिंह ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि शनिवार को दिन में उनके मोबाइल पर एक शख्स का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को PLFI संगठन से जुड़े होने की बात कही। साथ ही उसने कहा कि संगठन के कमांडर और अन्य सदस्यों की नजर उन पर है। संगठन को सहयोग करें। संगठन भी आपका सहयोग करेगा। साथ ही धमकी दी गयी कि यदि संगठन को सहयोग नहीं किया गया तो फिर उनके खिलाफ संगठन कार्रवाई करेगा।
बताया गया है कि रमेश सिंह को जिस नंबर से फोन किया गया था, उसका लोकेशन बंगाल में मिला है। PLFI के नाम पर फोन करने वाले शख्स ने इस बार न इंटरनेट कॉल का प्रयोग किया और न ही व्हाट्सएप कॉल का, उसने सीधे मोबाइल नंबर से फोन करके संगठन को मदद करने की बात रमेश सिंह से की।
इस बाबत कोतवाली DSP प्रकाश सोय ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू हो चुकी है। टेक्निकल सेल की भी मदद ली जा रही है। भाजपा नेता को जिस नंबर से कॉल आया था, उसकी भी जानकारी जुटायी जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
Read More : ‘मंईयां सम्मान’ पर बोले CM हेमंत- जो कहा, उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया
Read More : Hazaribagh SDO की पत्नी की इलाज के दौरान मौत
Read More : पूर्व PM MANMOHAN SINGH के स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी सरकार
Read More : स्टूडेंटस को मिलेगा PM मोदी से Direct बात करने का मौका
Read More : ऑटो और ई-रिक्शा के पुराने परमिट होंगे रद्द