Ranchi : उत्पाद विभाग ने अनगड़ा थाना क्षेत्र के माशू मझराटोली बस्ती में छापेमारी कर एक अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का खुलासा आज यानी शुक्रवार को किया है। रांची के सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण मिश्रा के निर्देश पर विभाग के पदाधिकारियों ने यह कार्रवाई की है। छापेमारी के क्रम में राम कुमार शर्मा के मकान के अंदर और मकान के दरवाजे पर करकट के कमरे से 840 प्लास्टिक बोतल में विदेशी शराब और 225 आरएस ब्रांड शराब की बोतलें जब्त की गयी, घटनास्थल से मकान मालिक राम कुमार शर्मा दूर से छापामारी दल को आता देख फरार हो गया। स्पॉट से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के लेबल, ढक्कन, खाली बोतल बरामद किया गया है। छापेमारी में कुल 714.375 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है।
राजधानी में उत्पाद विभाग का छापा, 714 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त
By KML
0
21
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES