रांची: राजधानी रांची के कई इलाकों में आज, सोमवार (24 फरवरी) को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा आरडीएसएस (RDSS) योजना के तहत विद्युत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्य किया जा रहा है। इस कारण सुबह 11:30 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक कुछ इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
इन इलाकों में प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति
1 हरमू क्षेत्र:
विद्युत शक्ति उपकेंद्र- हरमू के अंतर्गत आने वाले ओल्ड हरमू फीडर में भगत सिंह चौक के पास एलटी लाइन का कार्य किया जाएगा। इस वजह से इस क्षेत्र में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
2 अशोक नगर क्षेत्र:
विद्युत शक्ति उपकेंद्र- अशोकनगर के अंतर्गत आने वाले पुंदाग फीडर में गिरजा टोली क्षेत्र में एलटी और एचटी लाइन का काम किया जाएगा। इसके कारण 11 केवी पुंदाग फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बंद रहेगी।
3 पुंदाग क्षेत्र:
विद्युत शक्ति उपकेंद्र- पुंदाग के अंतर्गत दीपाटोली फीडर में शालीमारबाग के पास एलटी और एचटी लाइन का कार्य होगा। इस वजह से 11 केवी दीपाटोली फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बाधित रहेगी।
बिजली विभाग ने की अपील
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे बिजली से जुड़े अपने जरूरी कार्य समय से पहले निपटा लें। साथ ही, किसी भी असुविधा की स्थिति में उपभोक्ता अपने क्षेत्र के पावर हाउस से संपर्क कर सकते हैं।