Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है। इस चरण में राज्य की कुल 43 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण और त्रुटिरहित मतदान कार्य संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह मुस्तैद है। पहले चरण के मतदान को लेकर 11 नवंबर को पांच जिले के 225 बूथों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से चुनाव कर्मियों को भेजा जायेगा। इन पांच जिलों में पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा जिला शामिल है। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEC) के रवि कुमार ने सोमवार को निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी।
कल शाम थम जायेगा प्रथम चरण के चुनाव प्रचार का शोर
के रवि कुमार ने बताया कि 11 नवंबर की शाम यानी 48 घंटे पहले प्रथम चरण का चुनाव प्रचार थम जायेगा। जिन विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक मतदान होना है, वहां शाम 5 बजे और जहां शाम 4 बजे तक मतदान होना है, वहां शाम 4 बजे तक चुनाव प्रचार किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होने के बाद वैसे राजनीतिक लोग जो चुनाव प्रचार के लिये संबंधित क्षेत्र में हैं और वहां के वोटर नहीं हैं, उन्हें वहां से चले जाना होगा। चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद भी अगर ऐसे लोग क्षेत्र में पाये गये, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
बूथों से 200 मीटर की परिधि के बाहर होगा प्रत्याशियों का कैंप
झारखंड के CEC ने कहा कि मतदान के दिन प्रत्याशियों द्वारा मतदान केंद्रों पर अपना कैंप लगाया जाता है, जिसकी सक्षम पदाधिकारी से पूर्व में अनुमति लेना अनिवार्य है। कैंप मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि के बाहर होना चाहिए। धार्मिक स्थल या अतिक्रमित क्षेत्र में कैंप नहीं लगाया जा सकता। प्रत्याशी कैंप में सिर्फ एक टेबुल और दो कुर्सी रख सकते हैं और वहां खान-पान भी प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से अपील निर्वाचन आयोग के नियमों का अनुपालन करने की अपील भी की।
मतदान के लिये मतदाता पर्ची जरूर लेकर जायें मतदाता
के रवि कुमार ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे मतदान करने के लिए मतदाता पर्ची जरूर लेकर जाएं। जिन मतदाताओं को मतदाता पर्ची नहीं मिली है, वे मतदान केंद्र पर बीएओ या वॉलेंटियर से संपर्क कर टोकन ले सकते हैं, ताकि मतदान में उन्हें असुविधा न हो। वहीं वोटर आइडी कार्ड नहीं रहने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 12 तरह के पहचान पत्र दिखा कर भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 53 केस दर्ज
CEC ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक इसके उल्लंघन के 53 केस दर्ज हुये हैं। इनमें सर्वाधिक 28 केस गढ़वा जिले में दर्ज किये गये हैं। वहीं राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 176.15 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है।
Read More : सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे सभी मतगणना केंद्र : निर्वाचन आयोग