New Delhi : AAP यानी आम आदमी पार्टी के MLA अमानतुल्लाह खान के घर आज भोरे-भोर ED के रेड मारी। भोर के करीब सवा आठ बजे ED की टीम अमानतुल्लाह के घर पहुंची और अपन कार्रवाई शुरू की। यह रेड दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर की गयी है। ओखला सीट के MLA अमानतुल्लाह पर इल्जाम है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई। वहीं, फंड का गलत इस्तेमाल किया। वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया। इससे पहले भी ED अमानतुल्लाह से 2 बार पूछताछ कर चुकी है।
इधर, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, “…ED के लोग मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं… सर्च वॉरेंट के नाम पर उनका उद्देश्य केवल मुझे गिरफ्तार करना है… मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है… उनका मकसद है केवल मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ना है… मैं वादा करता हूं कि जो भी मेरे काम अधूरे हैं वो मेरी टीम, मेरी सरकार करवाएगी… मुझे पूरा यकीन है कि पहले जैसे हमें कोर्ट से इंसाफ मिला है वैसे ही फिर हमें इंसाफ मिलेगा… 2016 से यह मुकदमा चल रहा है जिसमें CBI ने खुद कहा है कि किसी भी किस्म का कोई भी भ्रष्टाचार या लेन-देन नहीं हुआ है… मैं आप लोगों को यकीन दिलाता हूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया कि जिससे मैं शर्मिंदा रहूं…”
#WATCH AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, “…ED के लोग मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं… सर्च वॉरेंट के नाम पर उनका उद्देश्य केवल मुझे गिरफ्तार करना है… मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है… उनका मकसद है केवल मुझे और मेरी पार्टी को… https://t.co/ieN56bepmr pic.twitter.com/IAeTSjgGzq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
Read More : CM से मिल बाहर निकले MLA समीर मोहंती, अंदर क्या हुआ… जानिये
Read More : रांची के पूर्व DC छवि रंजन को मिली बेल
Read More : झारखंड में 14 ठिकानों पर ATS की रेड, सात आतंकी गिरफ्तार
Read More : MP में नवाजी जायेंगी झारखंड की दो लेखिका
Read More : चंपाई सोरेन का छलका दर्द, अपने फेसबुक वाल पर किया पोस्ट
Read More : एक और डॉक्टर की जीवनलीला खत्म
Read More : भूकंप के बाद फटा ज्वालामुखी, सुनामी का अलर्ट जारी