Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandमंईयां सम्‍मान कार्यक्रम को लेकर 6 को राजधानी रांची के ट्रैफि‍क रूट...

मंईयां सम्‍मान कार्यक्रम को लेकर 6 को राजधानी रांची के ट्रैफि‍क रूट में परिवर्तन

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: राजधानी के नामकुम खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड में 6 जनवरी को होने वाले मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर ट्रैफि‍क रूट में बदलाव किया गया है। रांची DC के आदेश पर रांची शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्र के ट्रैफ‍ि‍क रूट में परिचर्तन किया किया है। वहीं, इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को लेकर विभिन्न जिलों से आने वाली बसों एवं अन्‍य वाहनों के रूट तथा पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है। इस संबंध में रांची ट्रैफि‍क SP कार्यालय से आम लोगों की जानकारी के लिये सूचना भी जारी की गयी है। वहीं, आम लोगों से अपील की गयी है कि कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी सड़कों पर वाहनों का आवागमन अत्यधिक होने के कारण आम लोग रांची शहर रिंग रोड से जुड़ने वाली अन्य सड़कों से जाएं तथा कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सड़कों का कम से कम उपयोग करें।

आकस्‍मिक एवं कार्यक्रम स्‍थल जाने वाले वाहनों के अलावा अन्‍य वाहनों के लिये रूट

  1. रामपुर रिंग रोड चौक से तुपुदाना रिंग रोड़ के बीच सुबह 08:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक सभी छोटे-बड़े मालवाक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  2. जमशेदपुर से आने वाले सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहन रामपुर चौक से दांये मुड़कर नेवरी रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जायेंगे।
  3. खूंटी, सिमडेगा, गुमला तथा पलामू की ओर से आने वाली सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहन रिंग रोड पहुंचकर बांये मुड़ते हुए रिंग रोड़ से भाया तिलता रिंग रोड, नेवरी रिंग रोड़ होकर अपने गंतव्य स्थान तक जायेंगे।
  4. सुबह 08:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक कुशई चौक- घाघरा रोड- सदाबहार चौक तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों एवं सवारी बसों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा।
  5. सदाबहार चौक से खरसीदाग ओपी तक सुबह 08:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक सभी प्रकार की वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  6. एयरपोर्ट रोड़ से कुटियातु चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का सुबह 08:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा।
  7. खरसीदाग ओपी से एयरपोर्ट रोड की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का सुबह 08:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा।
  8. कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी सड़कों पर भारी एवं सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  9. वीआईपी/ वीवीआईपी/ वरीय पदाधिकारी के वाहन घाघरा रोड होते हुए सदाबहार चौक से सीधे खरसीदाग ओपी की ओर जाने वाले मार्ग से कार्यक्रम स्थल जा सकेंगे।

झारखंड के विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के रूट एवं पार्किंग

जिले का नाम
कार्यक्रम स्थल पहुंचने का मार्ग
वहनों की पार्किंग
वापसी का मार्ग
पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, चाईबासातुपुदाना रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगेखोजाटोली कार्यक्रम स्थल के बगल स्थित मैदान में पार्किंग करेंगेभाया तुपुदाना रिंग रोड
हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, रामगढ़, बोकारो, धनबाद गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज, दुमकानेवरी रिंग रोड (विकास चौक) से बांये मुड़कर रामपुर रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगेभाया रामपुर रिंग रोड
चतरातुपुदाना रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगेभाया तुपुदाना रिंग रोड
नेवरी रिंग रोड (विकास चौक) से बांये मुड़कर रामपुर रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगेभाया रामपुर रिंग रोड
जमशेदपुर एवं सरायकेलारामपुर रिंग रोड से बांये मुड़कर सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगेभाया रामपुर रिंग रोड
रांचीनगड़ी, मांडर, खलारी, बुढमू, चान्हो, बेड़ो, ईटकी और लापुंग प्रखंडतुपुदाना रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगेभाया तुपुदाना रिंग रोड
सिल्ली, कांके, ओरमांझी, नामकुम, अनगड़ा, बुंडू, तमाड़, सोनाहातु और राहे प्रखंडरामपुर रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगेभाया रामपुर रिंग रोड
रांची नगर निगमशहर से रिंग रोड पकड़कर सीधे रामपुर रिंग रोड या तुपुदाना रिंग रोड होते हुए सीधे खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगेभाया रामपुर एवं तुपुदाना रिंग रोड

 

Read More : झारखंड के CM हेमंत सोरेन देश के 8वें सबसे अमीर CM

Read More : HMPV Virus : जानें इसके लक्षण, फैलने के तरीके और बचाव के उपाय

Read More : रांची सदर अंचल के गिरफ्तार CO मुंशी राम होंगे निलंबि‍त, रांची DC ने की अनुशंसा

Read More : फ्लाईओवर निर्माण के लिए 7 जनवरी से 10 दिनों का रेलवे ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द

Read More : 2025 में पैदा होने वाले बच्चे होंगे नई पीढ़ी के, कहलायेंगे ‘Gen Beta’ 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments