Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeCrimeरांची के नगड़ी में दोहरे हत्याकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

रांची के नगड़ी में दोहरे हत्याकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

रांची: राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस जल्द ही इस मामले का आधिकारिक खुलासा कर सकती है।

जमीन विवाद में की गई थी हत्या

जानकारी के मुताबिक, इस दोहरे हत्याकांड का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। मृतक बुधराम मुंडा के भाई ने सेना के एक जवान पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि जवान ने जमीन खरीदने के एवज में रुपये दिए थे, लेकिन बुधराम मुंडा सौदे में अड़चन डाल रहा था। इसी वजह से मंगलवार रात अपराधियों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी।

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम?

मंगलवार रात करीब 9 बजे स्कूटी सवार दो अपराधी नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव पहुंचे और बुधराम मुंडा व मनोज कच्छप पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि मनोज कच्छप ने हमलावरों को पहचान लिया था, इसलिए उसे भी मौत के घाट उतार दिया गया।

ग्रामीणों का आक्रोश, किया सड़क जाम

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ देर रात तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद देर रात जाम हटाया गया।

स्पेशल टीम कर रही है जांच

पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। इस मामले में पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments