Khunti : खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना क्षेत्र के ओरमेंजा गांव के पास बुधवार को एक यात्री बस और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी। इस दर्दनाक घटना में ज्योतिष होरो (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आलोक टोपनो नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रनिया थाना क्षेत्र के गरई डिगरी गांव का रहनेवाला था, जबकि घायल आलोक मरचा मिशन का रहनेवाला है। ज्योतिष होरो की पत्नी सदर अस्पताल खूंटी में भर्ती है जिसे कंबल पहुंचाने ज्योतिष अपने दोस्त आलोक टोपनो के साथ बाइक से अस्पताल जा रहा था। इसी क्रम में ओरमेंजा गांव के पास बाइक चालक ने विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस को सीधी ठोकर मार दी। इससे ज्योतिष हीरो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त आलोक गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे रेफरल अस्पताल ले जाया गया, पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही ज्योतिष होरो की मां एंजलीना होरो और कई परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं तोरपा थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
Read More : CM हेमंत ने की पहल, परदेश से लौटेंगे झारखंड के 50 कामगार
Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट
Read More : रांची नगर निगम हुआ रेस, 34 रूफटॉप संचालकों पर होगी कार्रवाई
Read More : कुख्यात मयंक सिंह के नाम का पोस्ट वायरल… देखें
Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम