Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeCrimeडीजल चोरों ने की थी दारोगा अनुपम की हत्‍या, 5 गिरफ्तार

डीजल चोरों ने की थी दारोगा अनुपम की हत्‍या, 5 गिरफ्तार

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: झारखंड पुलिस में स्‍पेशल ब्रांच में पदस्‍थापित दारोगा अनुपम कुमार कच्‍छप की हत्या के तीन महीने बाद रांची पुलिस ने इस हत्‍याकांड की गुत्‍थी सुलझा ली है। पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रांची SSP चंदन सिन्‍हा ने आज प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर दारोगा अनुपम हत्‍याकांड का उद्भेदन किया। उन्‍होंने बताया कि 2 अगस्‍त की मध्‍य रात्रि कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर में त्रिदेव होटल से 200 मीटर की दूरी पर दारोगा अनुपम कुमार कच्‍छप की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्‍या कर दी थी। अनुपम अपने एक दोस्‍त की बर्ड थे पार्टी में शामिल होने के बाद अपने घर के लिये बीआईटी की ओर जा रहे थे। इस हत्‍याकांड के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये रांची के SP ग्रामीण के नेतृत्‍व में SIT का गठन किया गया था। इस टीम में DSP हेडक्‍वार्टर-1 अमर कुमार पांडेय, DSP सिल्‍ली और इस केस के अनुसंधानकर्ता कांके थानेदार कृष्‍ण कुमार साहू समेत 40 सदस्‍यीय टीम शामिल थी।

एक अप्राथमिकी अभियुक्‍त की गिरफ्तारी के बाद खुलासा

SSP ने बताया कि दारोगा अनुपम हत्‍याकांड की जांच के क्रम में डीजल चोर गिरोह की संलिप्‍तता सामने आयी। रांची पुलिस की स्‍पेशल टीम ने झारखंड के कई जिलों में दबिश देने के बाद कुल पांच आरोपियों को दबोचा। सबसे पहले लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत सालगी निवासी संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि डीजल चोर गिरोह के सदस्‍य भोला सिंह, सुग्रीव सिंह, गौतम, राजेश महतो उर्फ विनोद, संतोष गंझू और गोविंद महतो दो अगस्‍त की रात डीजल चोरी करने के लिये बोलेरो पिकअप से कांके के संग्रामपुर गये थे।

टैंकर से डीजल चोरी करता देख दारोगा ने किया था विरोध

अमर होटल के सामने एक ट्रक और टैंकर खड़ा था और दोनों के Driver सो रहे थे। इसका फायदा उठाकर वह (संजय सिंह), सुग्रीव सिंह और गोविंद महतो दोनों वाहनों से तीन गैलन डीजल चुरा कर लाये। सुग्रीव सिंह पुन: डीजल लाने के लिये टैंकर के पास गया। इसी बीच दारोगा अनुपम कच्‍छप बाइक से बीआईटी की ओर जा रहे थे। उन्‍होंने डीजल चोरी करता देख चोर-चोर चिल्‍लाना शुरू कर दिया। इसके बाद गिरोह के संजय सिंह, भोला सिंह और राजेश महतो उर्फ विनोद ने मिल कर दारोगा अनुपम कच्‍छप को पकड़ लिया। तीनों ने दारोगा के शरीर में हथियार सटा कर चार गोलियां मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

वारदात के बाद बीआईटी (नेवरी) की ओर भाग गये थे अपराधी

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी रिंग रोड में बीआईटी नेवरी की ओर भाग गये। वहीं, चोरी किये गये चार गैलन डीजल को सुकुरहुटु रिंग रोड के पास अभिषेक महतो की दुकान में बेच दिया। इसके बाद इनलोगों को पता चला कि जिसकी हत्‍या की, वह पुलिस पदाधिकारी था। इसके बाद ये लोग यत्र-तत्र छिप गये। इस बीच संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने सुग्रीव सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर घटना में स‍ंलिप्‍त मनोहर सिंह उर्फ भोला सिंह, गौतम यादव और अभिषेक महतो को भी दबोच लिया गया। पुलिस ने इनलोगों के पास घटना में प्रयुक्‍त 7.65 बोर का एक पिस्‍तौल, दो कारतूस, चार मोबाइल और बोलेरो पिकअप वाहन बरामद कर लिया। SSP ने कहा कि अन्‍य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। जल्‍द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

  1. रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत झकराटांड़ निवासी मनोहर सिंह उर्फ भोला सिंह
  2. लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत सालगी निवासी संजय सिंह
  3. पलामू जिले के लेस्‍लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चापी निवासी सुग्रीव सिंह
  4. रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री नगर तिलता निवासी गौतम यादव
  5. रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकुरहुटु के मुरली टोंगरी निवासी अभिषेक महतो

गिरफ्तार आरोपियों  में दो का पुराना आपराधिक इतिहास
स्‍पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम कुमार कच्‍छप की हत्‍या के आरोप में जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें दो आरोपी संजय सिंह और मनोहर सिंह उर्फ भोला सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ कुड़ू थाना और बसिया थाना आर्म्‍स एक्‍ट सहित विभिन्‍न धाराओं में कुल तीन केस दर्ज हैं। वहीं मनोहर सिंह उर्फ भोला सिंह के खिलाफ रामगढ़ और कांके थाना में विभिन्‍न धाराओं में दो केस दर्ज हैं।

15 दिनों के भीतर 100 से अधिक लोगों से हुई पूछताछ

स्‍पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम की हत्‍या मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एक पुलिस कर्मी की हत्‍या किन परिस्थितियों में हुई, आखिर ऐसा क्‍या हुआ कि अपराधियों ने दारोगा को चार गोली मार दी, इन सारे सवालों के जवाब पुलिस की स्‍पेशल टीम अपराधियों के मुंह से उग्रलवाने में लगी है। बता दें कि दारोगा अनुपम हत्‍याकांड की गुत्‍थी सुलझाने के लिये रांची पुलिस के एक दर्जन से अधिक पुलिस अफसर लगे हुए हैं। पिछले 15 दिनों में 100 से अधिक लोगों को रांची पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। इनमें एक दर्जन से अधिक वैसे लोग में शामिल थे, जो 2 अगस्‍त की रात बर्थ डे पार्टी में शामिल थे।

Read More : PALAMU में 8.90 लाख रुपये जब्त, फल व्यवसायी की गाड़ी में मिला CASH

Read More : जस्टिस Sanjiv Khanna बने देश के 51वें CJI,राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

Read More : झारखंड विस चुनाव : कुर्मी बहुल सीटों पर जयराम कितने असरदार

Read More : 

Read More : पांच जिले के 225 बूथों पर हेलीकॉप्‍टर से भेजे जायेंगे चुनाव कर्मी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments