Jhansi : झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड यानी नवजात गहन चिकित्सा कक्ष में बीते शुक्रवार की रात आग लग गयी थी, जिसमें कई 11 बच्चों की जान चली गयी थी। जिस वक्त वार्ड में आग लगी, उस वक्त बच्चों के वार्ड में नर्स मेघा जेम्स तैनात थी। आग लगते ही मेघा अपनी जान की परवाह न करते हुए नवजातों को बचाने के लिए आग में कूद पड़ीं। आग से नर्स मेघा जेम्स की सिंथेटिक सलवार जल गई लेकिन उसने हार नहीं मानी। वीरांगना की तरह उसने अपनी सलवार को उतार कर फेंका। इज्जत से पहले अपने फर्ज को निभाते हुए बिना सलवार के दो बच्चों को बाहर छोड़ा और फिर अपने दूसरे कपड़े पहनकर फिर दो-तीन बच्चों को बचाया। वह झुलसी अवस्था में आग से जूझती हुई नवजात शिशुओं की जान बचाने में जुटी रही। मेघा जेम्स को शुगर की बीमारी है। इस दौरान वह गंभीर अवस्था में झुलस गई थी। नर्स मेघा जेम्स को हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में एडमिट कराया गया है।
जलते बच्चों को बचाने के लिए नहीं की इज्जत की परवाह
By KML
0
29
WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES