KhabarMantraLive: बेंगलुरु में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के चौबीसवे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैल्लेन्जेर्स को 6 विकेट से हराकर अपनी जीत की लय को बरक़रार रखा.
बता दें, RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 163/7 का स्कोर बनाया. फिल साल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन बनाए, जबकि टीम डेविड ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं, दिल्ली के गेंदबाजों में विप्रज निगम (2/18) और कुलदीप यादव (2/17) ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया.
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत ख़राब रही और टीम ने 30 रन पर 3 विकेट खो दिए. लेकिन केएल राहुल (93 रन, 53 गेंद) और ट्रिस्टन स्टब्स (38 रन, 23 गेंद) ने 111 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई .
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार चौथी जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत की. वहीं, RCB को अपनी रणनीति पर और विचार करने की ज़रूरत है.
Read More: कन्या राशिवाले आज रहें सावधान! वरना… पढ़े आज कैसा रहेगा आपका दिन