KML Desk: भारत निर्वाचन आयोग ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तारीखों ऐलान कर दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली स्थित निर्वाचन भवन में दिल्ली विधानसभा का चुनाव एक चरण में कराने की घोषणा की। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को वोटों की गिनती के बाद यह तय हो जायेगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनेगी। बता दें कि मौजूद दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। ऐसे में नई सरकार का गठन इससे पहले हो जायेगा।
दो लाख युवा पहली बार करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल
दिल्ली विधानसभा में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या करीब दो लाख है, जो कि पहली बार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 85 लाख 49 हजार 645 और 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
शाम 7:30 बजे के बाद ही आ पाता है फाइनल पोलिंग डेटा
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि शाम पांच बजे के बाद वोट को आंकड़े बढ़ने पर उठाने जाने सवालों पर भी अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि सुबह 9:30 बजे, दिन के 11:30 बजे, दोपहर 1:30 बजे, 3:30 बजे और शाम 5:30 बजे के बीच सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान का आंकड़ा जुटाते हैं। मतदान संपन्न होने के समय फॉर्म 17-सी दिया जाता है। वहीं शाम 7:30 बजे तक अधिकारी जब सारी मशीनें जुटा लेते हैं, तब जाकर उस पोलिंग बूथ के अंतिम आंकड़े का पता चल पाता है। उन्होंने कहा कि लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि दुनिया के बड़े देशों में तो एक-एक महीने तक मतगणना चलती रहती है।
ईवीएम में अवैध वोटिंग या धांधली का सवाल ही नहीं उठता
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग पर कई बार सवाल उठाये गये हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है। अवैध वोट या किसी प्रकार की धांधली होने की भी कोई संभावना नहीं नहीं है। चुनाव से पहले ईवीएम में नई बैटरी डालने के बाद उसी दिन उसे सील कर दिया जाता है। मतदान के दिन पोलिंग एजेंट के सामने सील तोड़ी जाती है और फिर मॉक पोल किया जाता है। वहीं, मतगणना के दिन पुन: पूरी प्रक्रिया दोहराई जाती है। फॉर्म 17 सी से मिलान होने के बाद किसी भी पांच वीवीपैट से भी मिलान किया जाता है। वहीं, मतगणना के लिए ईवीएम फुलप्रूफ डिवाइस है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
- चुनाव अधिसूचना जारी होने की तारीख – 10 जनवरी
- नामांकन की अंतिम तारीख- 17 जनवरी
- नामांकन पत्रों की जांच की तारीख- 18 जनवरी
- नाम वापसी की अंतिम तारीख- 20 जनवरी
- मतदान की तारीख- 5 फरवरी
- मतगणना की तारीख- 8 फरवरी