KhabarMantraLive: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और झारखंड राबता हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मतलूब इमाम ने पार्टी के अंदर चल रहे घटनाक्रमों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर वफादार कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है, जबकि बाहर से आए लोगों को पद और सम्मान दिया जा रहा है।
हाजी मतलूब इमाम ने लिखा, “@KRajuINC प्रभारी जी सही कहा बाहर से आए को सम्मान हो रहा है। पार्टी में रहकर वे नुकसान पहुंचा रहे हैं, जो बाहर से आए हैं और दूसरे विचारों से सहमत हैं। लेकिन पद और सम्मान भी उन्हीं को मिला है और मिल रहा है, जबकि सच्चे कांग्रेसी अपमानित किए जा रहे हैं। गद्दारों को चिह्नित किया जाए।”
इस ट्वीट के जरिए उन्होंने पार्टी नेतृत्व से मांग की कि असली कांग्रेसियों को सम्मान दिया जाए और पार्टी के भीतर के गद्दारों की पहचान की जाए।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के. राजू ने की सख्त कार्रवाई की बात
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू ने रविवार को दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में कांग्रेस के “स्लीपर सेल” भाजपा को मदद पहुंचा रहे हैं, जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड भ्रमण के दौरान उन्हें यह पुख्ता फीडबैक मिला है कि बड़ी संख्या में कांग्रेसी भाजपा के मददगार बने हुए हैं। ऐसे लोगों को जल्द चिह्नित कर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
के. राजू ने बताया कि अब तक वे 18 जिलों का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर तमाम परिस्थितियों का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में घुसपैठ की शिकायतें हर जिले में मिली हैं, जिसे पार्टी नेतृत्व गंभीरता से ले रहा है।