Lohardaga : लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार के लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय के कैंप में विधानसभा चुनाव ड्यूटी करने आए एसएसबी जवान का शव बाथरूम में मिला है। घटना मंगलवार की अहले सुबह 4.30 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसबी के अधिकारी और जिला पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान कर्नाटक राज्य निवासी अनप्पा दुग्गल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह 4.00 बजे तक गार्ड अनप्पा दुग्गल ड्यूटी करने के बाद दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में गया था जिसके बाद करीब 4.30 बजे उसकी मौत हो गयी। उसी इंसास राइफल भी वहीं पड़ी मिली । जिससे उसके जबड़े में गोली लगी है। फ़िलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है पूरे मामले का खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा।
बाथरूम में मिली SSB जवान की DEA’D बॉडी, जबड़े में लगी थी गोली
By Aditya
0
4
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
RELATED ARTICLES