Ranchi : DC मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आम जनता की शिकायतों के लिए व्हाट्सएप नंबर 9430328080 जारी किया है, जिसमें लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। यह नंबर सोमवार (2 दिसंबर) से शुरू हो जाएगा। इस नंबर पर रांची के लोग 24×7 अपनी शिकायतें दर्कज करवा सकेंगे।
जहां संबंधित विभाग लोगों की समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लेगा और उसका समाधान कराएगा। इसके लिए तीन शिफ्ट में दो-दो कर्मचारी और अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। हर सप्ताह के शनिवार को जनता की शिकायतों की समीक्षा भी की जाएगी। इसमें लोगों से प्राप्त शिकायतों को समय पर निवारण के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा और शिकायत पर की गई कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट समय-समय पर उपलब्ध करानी होगी।
DC मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिला लोक शिकायत कोषांग का भी गठन किया गया है। जिला लोक शिकायत कोषांग समाहरणालय ब्लॉक-ए के कमरा नंबर-220 में है। DC ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी शिकायतों को लेकर रांची जिला लोक शिकायत कोषांग में आवेदन दें। उन्होंने जनता से आवेदन की रसीद लेने को भी कहा है। इसके बाद कोषांग प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार यथाशीघ्र कार्रवाई करेगा।
Read More : Fengal के चलते झारखंड में भी होगी बारिश… जानिये कहां
Read More : आलू रोकने के मामले में CM ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव को निर्देश
Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम
Read More : CM हेमंत ने संभाला पदभार, 9 दिसंबर से विधानसभा का पहला सत्र
Read More : Cyclone Fengal मचाएगा तबाही, कई राज्यों में रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद