KML Desk/Ranchi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 10 फरवरी को सुनवाई होगी। उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस बी. वी. नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की खंडपीठ में यह मामला चल रहा है। बता दें कि इस मामले की सुनवाई 24 फरवरी को ही हुई थी। दोनों पक्ष के वकीलों के द्वारा बहस के लिये समय देने का खंडपीठ से आग्रह किया था। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने इसे अस्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 10 फरवरी निर्धारित की है।
Read More : प्रयागराज: मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भगदड़, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आपबीती
छेड़छाड़ की शिकार बच्ची की फोटो वायरल होने से जुड़ा है मामला
यह मामला वर्ष 2018 में छेड़छाड़ की शिकार एक बच्ची की फोटो के वायरल होने से जुड़ा है। उस समय जामताड़ा के विधायक रहते हुए इरफान अंसारी के मोबाइल से बच्ची की फोटो वायरल होने का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ जामताड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। वहीं, दुमका सिविल कोर्ट द्वारा वर्ष 2022 में डॉ. अंसारी के खिलाफ चार्ज फ्रेम किया गया था, जिसे उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन, हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। फिलहाल, दुमका के MP-MLA कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है।
Read More : चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर