Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी 24 केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मतगणना 23 नवंबर की सुबह आठ बजे शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। सुबह आठ बजे तक आनेवाले सभी पोस्टल बैलेटों को मतगणना में शामिल किया जाएगा। 8.30 बजे सुबह से ही EVM के वोटों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी। सुबह 9.30 बजे से रुझान आने शुरू हो जायेंगे। वहीं, अंतिम चुनाव परिणाम शाम पांच बजे के पहले तक आने की संभावना है। के रवि कुमार शुक्रवार को धुर्वा स्थित निर्वाचन सदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
सिर्फ एक बार मतगणना हॉल के भीतर की तस्वीर ले सकेंगे पत्रकार
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना केंद्र के भीतर डीईओ और आरओ के अलावा किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। मतगणना हॉल में किसी भी पुलिसकर्मी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पत्रकार मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकेंगे। मतगणना हॉल के भीतर की तस्वीर सिर्फ एक बार कैमरे से अधिकारियों की देखरेख में लेने की अनुमति रहेगी।
तोरपा सीट की 13 राउंड और चतरा की 27 राउंड होगी मतगणना
के रवि कुमार ने बताया कि सबसे कम तोरपा विधानसभा क्षेत्र की 13 राउंड की मतगणना होगी। वहीं, लिट्टीपाड़ा में भी सिर्फ 14 राउंड की मतगणना होगी। सर्वाधिक 27 राउंड की मतगणना चतरा विधानसभा क्षेत्र की होगी। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर लेना है। हमारा प्रयास है कि इसे 24 नवंबर तक ही पूरा कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि विजयी प्रत्याशियों की सूची राज्यपाल को सौंपने के साथ चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो जायेगी।
Read More : मुठभेड़ में दस नक्सली ढेर, कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद
Read More : Kenya ने रद्द की Adani के संग एयरपोर्ट और एनर्जी डील
Read More : गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोप, 20% तक शेयर धड़ाम
Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल
Read More : Jharkhand Assembly Election: दूसरे चरण में 38 सीटों पर 68.45% Voting