Khunti : संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति केंद्रीय गृह मंत्री के टिप्पणी के विरोध में खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी 24 फरवरी को में अंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी। सम्मान मार्च दिन के 11 बजे शुरू होगी। मार्च के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीसी को सौंपा जाएगा और अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग राष्ट्रपति से की जाएगी। यह जानकारी खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने बाबा साहब अंबेडकर के प्रति इस अपमानजनक वक्तव्य की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से अमित शाह के इस्तीफा की मांग की गई, लेकिन मोदी सरकार डॉ अंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है, उल्टे संसद की कार्रवाई ठप कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डॉ अंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफा की मांग पर कायम है। जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री नईमुद्दीन खान, दिलीप साहू, पांडेया मुंडा, सुनीता गोप आदि भी मौजूद थे।
Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा
Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा
Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज