Ranchi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी मतलूब इमाम ने भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अफसर द्वारा सरकारी आवास खाली नहीं करने के संबंध में झारखंड की मुख्य सचिव को पत्राचार किया है। उन्होंने बताया है कि IFS संजय श्रीवास्तव 30 नवंबर 2024 को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) एवं वन बल प्रमुख, झारखंड के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेकिन, तीन महीने से ज्यादा समय बीतने के बाव भी उनहोंने डोरंडा स्थित सरकारी आवास खाली नहीं किया है। इतना ही नहीं, सेवानिवृत्ति के 90 दिनों के बाद भी उनके द्वारा सरकारी आवास में कार्यरत गार्ड, माली, खानशामा, ड्राइवर एवं आदेशपाल आदि का उपयोग किया जा रहा है। इस मुद्दे पर वन प्रशासन भी मौन है।
आवास खाली होने तक आवास का किराया वसूलले की मांग
हाजी मतलूब इमाम ने कहा है कि किसी कनीय पदाधिकारी या कर्मचारी द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद सरकार आवास खाली नहीं करने पर सरकार द्वारा उनके देय भुगतान को रोक दिया जाता है। पर, सेवानिवृत्त IFS संजय श्रीवास्तव को सभी प्रकार का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने मुख्य सचिव अलका तिवारी से आग्रह किया है कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए संजय श्रीवास्तव से उक्त सरकारी आवास को खाली करवाने की कार्रवाई की जाए। वहीं, आवास खाली होने तक उनसे उक्त आवास का किराया वसूला जाए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इस पत्र की प्रतिलिपि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, झारखंड को भी प्रेषित की है।