Friday, April 11, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandकांग्रेस ने किया देशव्यापी आंदोलन का ऐलान, झारखंड में कब-कब क्या... जानें

कांग्रेस ने किया देशव्यापी आंदोलन का ऐलान, झारखंड में कब-कब क्या… जानें

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

Ranchi : झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोप से भ्रष्टाचारी धोखाधड़ी और छल की जालसाजी का पर्दाफाश हुआ है। मणिपुर निरंतर हिंसा गोलीबारी कर्फ्यू और अराजकता के अभूतपुर्व संकट का सामना कर रहा है, यहां के नागरिक अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे हैं। अदानी मुद्दे पर संसदीय चर्चा से बचना और मणिपुर मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार की चुप्पी एक चिंता जनक संकेत है प्रधानमंत्री द्वारा अभी तक मणिपुर का दौरा नहीं करना यह हैरानी की बात है। इन मुद्दों पर देशव्यापी आंदोलन का आह्वान कांग्रेस द्वारा किया गया है। केशव महतो कमलेश ने ऐलान किया कि देशव्यापी आंदोलन के दरम्यान शहीद स्थल रांची से राजभवन तक राजभवन मार्च का आयोजन किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि चुनावी समीक्षा तथा कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिये 21 दिसंबर को आभार समागम का आयोजन किया गया है। महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 26 दिसंबर को प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक गांधीजी के विचारों को प्रचारित प्रसारित करने केलिये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रदेश कार्यालय में गांधीजी से जुड़े तथ्यों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर 28 दिसंबर को कार्यक्रमों के आयोजन केलिये जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है। राज भवन मार्च के लिये तैयारी लगभग पूरी हो गयी है। गांधी जी के अध्यक्ष के कार्यकाल के शताब्दी समारोह के अवसर पर 27 दिसंबर को बेलगाम में रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी सांसद, कार्य समिति सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल नेता AICC डेलीगेट शामिल होंगे।

केशव महतो कमलेश ने CGL मुद्दे पर कहा कि हमारी सरकार छात्रों युवाओं के लिए चिंतित रहती है। मुख्यमंत्री ने CID जांच के आदेश दे दिए हैं, छात्रों को ज्यादा उग्र होने की आवश्यकता नहीं है। सरकार उनको रोजगार देना चाहती है, ऐसी परिस्थितियों में बातचीत के जरिये सारी बातों को सुलझाया जा सकता है। सरकार कटिबद् है रोजगार के लिये, इस मामले में हम बहुत संवेदनशील हैं।

छात्रों युवाओं का भविष्य हमारी सरकार में सुरक्षित : राजेश कच्छप

कांग्रेस विधायक दल उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि हमारी सरकार ने भाजपा के कुशासन में हुए कार्यों को पाटने का कार्य किया है, चाहे JPSC का मामला हो या चाहे रोजगार का भाजपा की सरकार ने कभी रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम नहीं किया। भाजपा के शासन में जितनी भी नियुक्तियां हुई सभी नियुक्तियां न्यायालय में लंबित नजर आती है, सभी विवाद में पड़े हैं। सीजीएल मामले में मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर कदाचार हुआ है तो प्रमाण भी देना चाहिए सिर्फ अभियान नहीं चलाना चाहिए। सीआईडी जांच करने का फैसला लिया गया है। राजेश कच्छप ने कहा कि अभी हम विभिन्न क्षेत्रों के खाली पदों को भरने जा रहे हैं। छात्रों से अनुरोध है कि बहकावे में नहीं आए। छात्रों युवाओं का भविष्य हमारी सरकार में सुरक्षित है, भाजपा के बहकावे में नहीं आए। सीबीआई जांच के मुद्दे पर उन्होंने कहा की हमे अपनी जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। एनएच जाम होने से रोकने के लिए छात्रों को हटाया गया। आंदोलन शांतिपूर्ण नहीं था बल्कि छात्र बहकावे में उग्र हो रहे थे। सुनें क्या बोले राजेश कच्छप

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने कहा कि इस परीक्षा के मामले में सरकार शुरू से संवेदनशील है। छात्रों को भविष्य की चिंता करनी चाहिए सरकार पूरी संजीदगी से छात्रा युवाओ के लिए फिक्रमंद है। मौके पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा अध्यक्ष सतीश पॉल मुजनी, सोनाल शांति, रियाज अंसारी, शकील अहमद भी मौजूद थे।

Read More : राजधानी में अपराधी बेलगाम, जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्‍या

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments