Monday, April 7, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandकांग्रेस का केंद्र सरकार पर आरोप... शांतिपूर्ण आंदोलन की दी चेतावनी... जाने...

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर आरोप… शांतिपूर्ण आंदोलन की दी चेतावनी… जाने क्या है मामला

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

रांची स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड में अनुसूचित जाति और जनजाति विकास योजनाओं में कटौती को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह मुद्दा सिर्फ झारखंड का नहीं, बल्कि पूरे देश के करोड़ों दलित और आदिवासी समुदायों का है. बता दें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर उरांव शामिल रहें.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने जानकारी दी कि 13 अप्रैल को वरिष्ठ कांग्रेस नेता के. राजू रांची दौरे पर रहेंगे, जहां वे प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और संगठन को मजबूती देंगे. केशव महतो बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर कांग्रेस द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा, जो सुबह 9 बजे डॉ. राजेंद्र प्रसाद चौक तक बनाई जाएगी.

आगे वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति उप-योजना और जनजाति योजना के तहत मिलने वाली राशि में भारी कटौती की है. उनका दावा है कि 2021 से 2024 तक सिर्फ 3500 करोड़ रुपये दिए गए, जबकि ये आंकड़ा 10 साल में 11 लाख करोड़ रुपये होना चाहिए था.

तो वहीं पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 275(1) के तहत आदिवासी कल्याण के लिए विशेष प्रावधान मौजूद हैं, जिन्हें लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने हर साल इन योजनाओं के ऑडिट की भी मांग की ताकि पारदर्शिता बनी रहे. बता दें कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने भी संसद में इस मुद्दे को उठाया है और इन योजनाओं को कानूनी दर्जा देने की मांग की है. अगर केंद्र सरकार नहीं मानी, तो कांग्रेस शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए तैयार है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments