Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandझारखंड में गणतंत्र दिवस पर बढ़ेगी ठंड, जानें कब से मिलेगी राहत

झारखंड में गणतंत्र दिवस पर बढ़ेगी ठंड, जानें कब से मिलेगी राहत

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Jharkhand Weather Update: झारखंड में एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. हालांकि, फरवरी के पहले सप्ताह से ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है.

गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम?

राज्य में गणतंत्र दिवस के दिन मौसम साफ रहेगा. हालांकि, सुबह के समय हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. रांची समेत कई जिलों में ठंड का असर रहेगा, जिससे लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है.

कितना गिरेगा तापमान?

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री तक गिर सकता है. इसके बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. रांची का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहा. राज्य के अधिकतर हिस्सों में दिनभर धूप खिली रही. इस दौरान सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में दर्ज किया गया, जबकि गुमला में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

स्वास्थ्य का रखें ध्यान

मौसम वैज्ञानिकों ने तापमान में लगातार बदलाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को गर्म कपड़े पहनने की हिदायत दी गई है. साथ ही खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि मौसम बदलने पर इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है, जिससे सर्दी-खांसी और गले में खराश जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments