Ranchi: कोल इंडिया की अपेक्स बोर्ड की वर्चुअल बैठक आज सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में चारों ट्रेड यूनियन के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। भारतीय मजदूर संघ (BMS) की ओर से कोल उद्योग प्रभारी श्री के. लक्ष्मा रेड्डी ने बैठक में शिरकत की।
बैठक में मुख्य रूप से कोयला कामगारों के लिए ड्रेस कोड (यूनिफॉर्म) लागू करने पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि इसके लिए एक द्विपक्षीय समिति का गठन किया जाएगा, जो विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट आने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि यूनिफॉर्म लागू करने और समिति के गठन को लेकर जल्द आदेश जारी किया जाएगा।
कामगारों के हित में लिए गए हालिया फैसले
बैठक में कोल इंडिया प्रबंधन और ट्रेड यूनियनों के बीच कर्मचारियों के हित में कई अहम निर्णय लिए गए:
- अनुकंपा नियुक्ति में बदलाव: 9:3:0 नीति के तहत अनुकंपा नियुक्ति में CAT-1 मजदूर के स्थान पर अब कर्मचारियों को जनरल असिस्टेंट कहा जाएगा।
- ग्रुप इंश्योरेंस की मंजूरी:
- अस्थाई कर्मचारियों के लिए ₹1 करोड़ का ग्रुप इंश्योरेंस।
- ठेका कामगारों के लिए ₹40 लाख का ग्रुप इंश्योरेंस।
- सीएमपीएफ घोटाले की जांच: भारतीय मजदूर संघ (BMS) की मांग पर कोयला मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सीएमपीएफ में हुए ₹720 करोड़ के घोटाले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
भारतीय मजदूर संघ की अहम भूमिका
बैठक में भारतीय मजदूर संघ ने कामगारों के हित में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। बीएमएस के प्रयासों से प्रबंधन द्वारा कई अहम फैसले लिए गए, जो कोयला कामगारों को सीधा लाभ पहुंचाएंगे।