Monday, March 31, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandCM हेमंत ने संभाला पदभार, 9 दिसंबर से विधानसभा का पहला सत्र

CM हेमंत ने संभाला पदभार, 9 दिसंबर से विधानसभा का पहला सत्र

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें CM के रूप में शपथ ली। चौथी बार राज्‍य की सत्ता की बागडोर संभालने के बाद CM हेमंत सोरेन कांके रोड के हातमा स्थित सिदो-कान्‍हू पार्क पहुंचे। यहां उन्‍होंने शहीद सिदो-कान्‍हू की प्रतिमा पर माल्‍यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद CM का काफिला बिरसा चौक पहुंचा। यहां CM हेमंत सोरेन ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया।

प्रोजेक्‍ट भवन पहुंच कर CM हेमंत सोरेन ने संभाला पदभार

भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण करने के बाद CM हेमंत सोरेन प्रोजेक्‍ट भवन स्थित मुख्‍यमंत्री सचिवालय पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्‍होंने अपने कार्यालय कक्ष पहुंच कर पदभार संभाला। इसके बाद CM ने नयी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। बैठक में राज्‍य की मुख्‍य सचिव अलका तिवारी, कैबिनेट सचिव वंदना दादेल, CM के अपर मुख्‍य सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार, रांची एसएसपी चंदन सिन्‍हा, रांची डीसी वरुण रंजन समेत अन्‍य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

12 दिसंबर तक चलेगा सत्र, स्‍टीफन मरांडी होंगे प्रोटेम स्‍पीकर

प्रोजेक्‍ट भवन में बैठक के बाद CM हेमंत सोरेन ने बताया कि छठी विधानसभा के विशेष सत्र के लिये प्रोटेम स्‍पीकर के रूप में स्‍टीफन मरांडी का नाम तय कर लिया गया है। 9 दिसंबर से विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा, जो कि 12 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा में विधायकी की शपथ लेंगे। साथ ही इसी सत्र में विधानसभा अध्‍यक्ष यानी स्‍पीकर का भी चुनाव होगा।

पहली कैबिनेट मीटिंग में लिये गये कई महत्‍वपूर्ण फैसले

  • झारखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य को शपथ या प्रतिज्ञान कराने के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में प्रो स्टीफन मरांडी को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।
  • छठी झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगा।
  • मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत लाभुकों को दिसंबर 2024 से 2500 रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जायेगा।
  • केंद्र सरकार/ केंद्रीय उपक्रम के पास झारखंड का बकाया 1 एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये की वसूली के लिए विधिक कार्रवाई प्रारंभ किया जायेगा।
  • राज्य की आय में बढ़ोत्तरी के लिए नये स्त्रोत, खनन क्षेत्र में लागू पुराने करों में वृद्धि एवं न्यायिक मामलों में लंबित वसूली में तीव्रता लाने हेतु वित्त विभाग में एक विशेष कोषांग का गठन किया जायेगा।
  • पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा की जायेगी।
  • सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC, JSSC तथा अन्य प्राधिकार, 1 जनवरी 2025 के पूर्व परीक्षा कैलेंडर प्रकाशित करेंगे।

शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के आश्रित को सौंपा नियुक्ति पत्र

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत CM हेमंत सोरेन ने प्रोजक्‍ट भवन में शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के भाई बलराम महतो से मिले। CM ने उन्‍हें अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही साथ 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि का चेक भी सौंपा। गौरतलब हो कि झारखंड की पूर्ववर्ती हेमंत सरकार ने ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले जवानों के एक आश्रित को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये मुआवजा की कैबिनेट से मंजूरी दी थी। बता दें कि विगत 22 नवंबर को असम के सिलचर में मुठभेड़ के दौरान अर्जुन महतो शहीद हो गये थे। वे बोकारो जिला के चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिलफोर के फतेहपुर गांव निवासी लंकेश्‍वर महतो के पुत्र थे।

झारखंड में पहली बार किसी सरकार को लगातार दूसरी बार मौका

झारखंड के 24 साल के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है। वहीं, हेमंत सोरेन झारखंड के पहले ऐसे CM हैं, जिन्‍हें चौथी बार राज्‍य की बागडोर संभालने का मौका मिला है। इससे पहले अर्जुन मुंडा और दिशोम गुरु शिबू सोरेन तीन-तीन बार राज्‍य के CM पद को सुसोभित कर चुके हैं।

Read More : हेमंत 4.0 सरकार : झारखंड के 14वें CM बने हेमंत सोरेन

Read More : चक्रवातीय तूफान फेंगल का JHARKHAND पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिये

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : बैलट पेपर से चुनाव हुए होते तो 75 सीटें जीतता INDIA…

Read More : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments