Ranchi: CM हेमंत सोरेन ने आज देर शाम डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित आर्च बिशप हाउस पहुंच कर आर्च बिशप विंसेंट आइंद को Christmas पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर CM ने आर्च बिशप हाउस परिसर में बालक प्रभु यीशु के दर्शन किये। आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने भी CM को Christmas पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान CM ने समस्त झारखंडवासियों को Christmas की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ प्रभु येशु से राज्यवासियों के लिए अमन-चैन तथा सुख, समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली की कामना की।
Christmas मान-सम्मान, आदर, सद्भाव एवं एकजुटता का महत्वपूर्ण अंग
CM हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ लोयला मैदान में आयोजित Christmas गैदरिंग में भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि Christmas पर्व हमारे जीवन में मान-सम्मान, आदर, सद्भाव एवं एकजुटता का महत्वपूर्ण अंग है। हम सभी के बीच प्रेम, आपसी सौहार्द और भाईचारा कभी कम न हो, इसकी मैं प्रभु येशु से कामना करता हूं। इस अवसर पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, बिशप बीबी बास्के, फादर आनंद डेविड खलखो, फादर अजित खेस, XISS के निदेशक डॉ जोसेफ मरियानुस कुजूर, फादर अजीत कुमार खेस, फादर मुकुल कुल्लू, फादर सहदेव प्रजापति, फादर सुशील बेक, फादर सेबासटीएन तिर्की, फादर वाल्टर किसपोट्टा, फादर अंजुलुस एक्का, फादर विनय करकेट्टा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा
Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा
Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज