Wednesday, March 12, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandझारखंड में कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम ने की हाई-लेवल बैठक, त्योहारों को...

झारखंड में कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम ने की हाई-लेवल बैठक, त्योहारों को लेकर दिए सख्त निर्देश

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में विधि व्यवस्था को लेकर एक हाई-लेवल बैठक की। बैठक में डीजीपी अनुराग गुप्ता, गृह सचिव समेत सभी वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने यह बैठक बुलाई थी। इसमें राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि होली समेत अन्य त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

होली पर पुलिस की अपील

होली को लेकर राज्यभर में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लातेहार, धनबाद और साहेबगंज पुलिस ने आम जनता से विशेष अपील की है।

लातेहार पुलिस की अपील

लातेहार पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि होली का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। किसी भी भड़काऊ पोस्ट, फोटो या वीडियो को शेयर न करें। पुलिस ने साइबर थाने के हेल्पलाइन नंबर 6206159795 जारी किए हैं, जिन पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी जा सकती है।

धनबाद पुलिस की अपील

धनबाद पुलिस ने आम जनता से आग्रह किया है कि होली के दौरान आपसी सौहार्द बनाए रखें और किसी भी तरह के विवादित स्थलों पर होलिका दहन न करें। साथ ही, किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को न फैलाने की अपील की गई है। धनबाद पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 9262984989 और 112 पर सूचना दी जा सकती है।

साहेबगंज पुलिस की अपील

साहेबगंज पुलिस ने त्योहार के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी कंट्रोल रूम नंबर 9939685774 या पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दी जा सकती है। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन जनता से सहयोग की अपील करते हुए यह सुनिश्चित कर रहा है कि होली और अन्य आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जाए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments