Wednesday, April 2, 2025
spot_img
HomeCrimeहजारीबाग में दो समुदायों में झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी

हजारीबाग में दो समुदायों में झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Jharkhand: हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन में  झंडा लगाने और साउंड लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कैंप कर रही है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

पुलिस की समझाइश के बाद दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने घरों को लौट गए हैं और सड़कों पर लोगों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस उद्देश्य से क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी दोनों समुदायों से अपील की है कि वे आपस में बैठकर समझौता करें और इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सामूहिक निर्णय लें। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आगामी होली और रामनवमी पर्व को देखते हुए शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

मामला उस समय बिगड़ा जब डुमरौन स्थित एक सरकारी स्कूल के गेट पर बनाए गए मीनार पर झंडा लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। यह विवाद जल्द ही पत्थरबाजी, झड़प और आगजनी में तब्दील हो गया। हालांकि, फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments