Ranchi: संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के शिक्षा विभाग द्वारा सौहार्द्र और हर्षोल्लास के साथ वार्षिक Christmas मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ फ्लोरेंस पूर्ति एसजे के नेतृत्व में प्रो सुधा रानी खलखो और प्रो शिल्पा किंडो ने कार्यक्रम का संचालन किया। समारोह के बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ फादर एन लकड़ा एसजे, उपप्राचार्य डॉ फादर प्रदीप कुजूर एसजे, उपप्राचार्य (इवनिंग) डॉ फादर अजय अरुण मिंज एसजे, डॉ फादर केनेडी सोरेन एसजे, डीएसडबल्यू डॉ संजय सिन्हा और डॉ मार्कस बारला उपस्थित थे। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के संकाय सदस्य डॉ अनुपमा भार्गव, डॉ नीलीमा ज्योत्सना टोपो, डॉ नंदिता पांडे, डॉ सुधांशु सिरिल कुजूर, प्रो विक्रम बहादुर नाग, प्रो पंकज कुमार, प्रो जगबंधु महतो और प्रो रमा भट्टाचार्य के अलावा शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।
शिक्षा विभाग के संकाय सदस्यों और छात्रों क्रिसमस कैरल गाया
समारोह की शुरुआत प्रार्थना से हुई। इसके बाद एडवेंट कैंडल्स को जलाने और क्रिब का आशीर्वाद कर प्राचार्य ने Christmas का संदेश और इसके महत्व को समझाया। उपप्राचार्य डॉ फादर प्रदीप और डॉ अजय ने आशा और प्रेम का सुंदर संदेश दिया। वहीं, शिक्षा विभाग के संकाय सदस्यों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और हॉस्टल के छात्रों ने Christmas कैरल गाया। वहीं, छात्रों ने हिन्दी नाटक ‘यीशु मसीह की जन्म कथा’ और हास्यपूर्ण अंग्रेजी नाटक ‘मदर’स डे’ का भी मंचन किया गया। इसके बाद छात्रों ने एक नृत्य प्रदर्शन किया। अंत में प्रो सुधा रानी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह आयोजन संपन्न हो गया।
Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा
Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा
Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज