KhabarMantraLive :केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। गृह मंत्रालय ने उन्हें अब जेड कैटेगरी (Z-Category) की सुरक्षा प्रदान की है, जिससे उनकी सुरक्षा में और मजबूती आई है। पहले चिराग पासवान की सुरक्षा में एसएसबी (SSB) के कमांडो तैनात थे, लेकिन अब सीआरपीएफ (CRPF) के कमांडो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
नई सुरक्षा व्यवस्था के तहत चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात रहेंगे। इसके साथ ही, उनके घर पर 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड भी तैनात रहेंगे। सुरक्षा में शामिल अन्य कर्मियों में 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ (Personal Security Officers), तीन शिफ्ट में 12 आर्म्ड स्कॉर्ट कमांडो, वाचर्स के लिए 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर शामिल हैं, जो सभी समय पर उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर
Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया
Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!
Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !
Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या