Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandRIMS में ACTIVE बच्चा चोर, CCTV में हुआ कैद

RIMS में ACTIVE बच्चा चोर, CCTV में हुआ कैद

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi : झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स से बुधवार को छह दिनों के नवजात के चोरी होने कि खबरें सामने आ रहीं है। बताया जा रहा है कि एक युवती ने नाटकीय अंदाज में इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, रिम्स में ऐसी घटना पहले भी घट चुकी है, लेकिन इस बार वार्ड के अंदर से छह दिन के नवजात की चोरी हो गई है। बहरहाल, चोर युवती की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में वह वार्ड से निकलकर तेजी से भागती नजर आ रही है। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से नवजात और युवती की तलाश में जुटी गयी है।

बहरहाल, नवजात के पिता रामगढ़ निवासी रमेश बेदिया के बयान पर रांची के बरियातू थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। रमेश के अनुसार वह अपनी पत्नी का इलाज कराने छह दिन के बेटे को लेकर रिम्स पहुंचा था। वह जैसे ही रिम्स पहुंचा और ओपीडी में पर्ची कटाने के लिये लाइन में खड़ा हुआ, तो वहां एक युवती आई और पत्नी से बातचीत करने लगी। उसने पर्ची कटाने में भी मदद की। इसके बाद पत्नी के साथ वह नाश्ता करने  गया तो युवती भी वहां पहुंच गई। नाश्ता करने के बाद जब रमेश अपनी पत्नी के साथ वार्ड पहुंचा, युवती फिर धमक पड़ी। बताया गया कि इस बीच नर्स के कहने पर रमेश की पत्नी जब इंजेक्शन लेने के लिये अंदर जाने लगी तो युवती ने बच्चे को अपनी गोद में ले लिया। इधर, इंजेक्शन लेने के बाद जब रमेश अपनी पत्नी के साथ बाहर आया तो युवती को गायब पाया। इसके बाद दोनों ने पूरे रिम्स में युवती की तलाश की, परंतु वह नहीं मिली। जब दंपती ने गार्ड को घटना की जानकारी दी तो उसने कुछ देर पहले सीढ़ी से उतर कर एक युवती को तेजी से भागने की जानकारी दी, जिसके पास नवजात था।

Read More : बिहार के ये दबंग IPS बने IB के डिप्टी डायरेक्टर

Read More : मंत्री दीपिका ने कई भाजपाईयों को कांग्रेस जॉइन कराया

Read More : हेमंत की घोषणा पर बार काउंसिल का दिल…MANGE MORE!

Read More : पार्टी के चक्कर में बदनाम हो रहे…पति-पत्नी !

Read More : झारखंड कैबिनेट में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखिये क्या  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments