Ranchi : सुप्रीम कोर्ट ने ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को जमानत दे दी है। बता दें कि वह पिछले 21 महीनों से जेल में थे। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अभय एस ओका की बेंच ने वीरेंद्र राम की बेल पर सुनवाई की। सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी गयी।
मालूम हो कि वीरेंद्र राम को ईडी ने 22 फरवरी 2023 को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया था। 21 फरवरी को ईडी ने पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी। छापेमारी के दौरान ईडी ने लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात सहित देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किये थे।