Ranchi: सरहुल पर्व के अवसर पर राजधानी रांची में सोमवार को विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। सुबह 6 बजे से रात 12:30 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। भारी वाहन केवल रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। वहीं, दोपहर 1 बजे से सरहुल जुलूस समाप्ति तक विभिन्न मार्गों पर सामान्य वाहनों का परिचालन भी वर्जित रहेगा।
प्रमुख मार्ग जहां सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा:
- एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक की ओर सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे।
- सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन केवल जेल चौक तक ही जा सकेंगे और वहां से अन्य मार्गों पर मोड़े जाएंगे।
- जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक जाने वाले मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
- पुराना नगर निगम कार्यालय से कमिश्नर चौक की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
- अपर बाजार से शहीद चौक की ओर जाने वाले वाहनों का संचालन वर्जित रहेगा।
- चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर भी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- थरपखना मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
- पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
रूट डायवर्जन:
- विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड की ओर सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे।
- पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड (मेन रोड) की ओर जाने वाले वाहनों का संचालन वर्जित रहेगा।
- चर्च रोड से मेन रोड की ओर आने वाले वाहन नहीं चल सकेंगे।
- कर्बला चौक से रतन पीपी जाने वाले मार्ग पर भी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
- पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की ओर सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे।
- राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
- पटेल चौक से मुंडा चौक की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
- बहुबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे।
- जमशेदपुर रोड (नामकुम) से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक या बहुबाजार चौक जाने वाले वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
- कांटाटोली से बहुबाजार तक वाहन जा सकेंगे, लेकिन वहां से उन्हें चुटिया थाना मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
- पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
अन्य मार्गों पर भी डायवर्जन संभव:
सरहुल शोभायात्रा के दौरान शहर के अन्य मार्गों पर भी आवश्यकता अनुसार यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।