Kml Desk: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए और भारतीय टीम को 252 का लक्ष्य दिया है। बता दें कि न्यूजीलैंड के तरफ से डैरेल मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। वहीं माईकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली।
न्यूजीलैंड के मिचेल ने बनाए 63 रन
बता दें कि मैच की शुरुआत में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छा स्टार्ट दिया। लेकिन 5वें ओवर के बाद से लगातार विकेट गिरते गए, जिसके बाद किसी तरह न्यूजीलैंड की टीम ने 251 रन बोर्ड पर लगाए। अगर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर एक नजर डाले तो विल यंग ने 15, रचिन रवींद्र ने 37, केन विलियमसन ने 11, डैरेल मिचेल ने 63, टॉम लाथम ने 14, ग्लेन फिलिप्स ने 34, मिचेल सैंटनर ने 8, माईकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 और नेथन स्मिथ नाबाद पवेलियन लौटे।
वरूण और कुलदीप ने किया कमाल
वहीं भारतीय गेंदबाजी पर एक नजर डालें तो सभी गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। भारत के तरफ से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 2-2 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद शमी ने 1 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया। अगर देखा जाए तो पूरे मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों का बोलबाला रहा। सभी स्पिन गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की टीम को एक तरफ से बांधकर रखा। अब भारतीय टीम को 252 रनों का पीछा करना है।
दुबई में अब तक एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया
बता दें कि भारत ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 10 मैच खेले हैं, जिसमें से 9 में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच टाई रहा है। जबकि भारत की टीम यहां अब तक एक भी वनडे मैच नहीं हारी है, साथ ही भारतीय टीम दुबई के स्लो पिच पर स्पिनर्स गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्क