Kml Desk: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीतने में सफलता पाई, वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अगर पाकिस्तान भारत से हार जाता है, तो उसके सेमीफाइनल तक पहुंचने की संभावना काफी कम हो जाएगी।
READ MORE: योगी आदित्यनाथ के बयान पर भड़के इरफान अंसारी, दी तीखी चेतावनी
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हराया
बता दें कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम अपने पहले मुकाबले में अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। नतिजा यह हुआ था कि पाकिस्तान को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब रविवार को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना भारत से होना है, अगर पाकिस्तान को इस मुकाबले में बने रहना है तो कल होने वाले मुकाबले में जीतना काफी जरूरी है। क्योंकि अगर पाकिस्तान यह मैच हारता है तो सेमाफाइन की दौड़ से बाहर हो सकता है। फिलहाल पाकिस्तान अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो टीमों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। प्रत्येक टीम को कम से कम दो मैच जीतने होंगे। पाकिस्तान एक मैच हार गया है, और अगर वह भारत के खिलाफ भी हारता है, तो उसके पास केवल बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच बचेगा। इस स्थिति में पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए भारत से जीत आवश्यक होगी।
READ MORE: झारखंड के मंत्रियों को मिले VIP बंगले, देखें किसे मिला कौन सा आवास
कब औऱ कहां देख सकेंगे भारत औऱ पाकिस्तान मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच दोपहर 2।30 बजे से शुरू होगी। ऐसे में फैंस खेल का आनंद जियो हॉस्टार ऐप पर फ्री में देख सकते है। जियो हॉस्टार पर देखने के लिए फैंस को किसी भी प्रकार की कोई शुल्क देनें कि जरूरत नहीं है। फैंस मोबाइल के साथ-साथ टीवी पर भी मैच देख सकेंगे। भारत-पाक मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर भी होगा।
READ MORE: झाड़-फूंक के बहाने रची साजिश! रांची सदर अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची बरामद, बड़ा खुलासा