Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandबांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ आज दुमका में प्रदर्शन करेंगे चंपाई सोरेन

बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ आज दुमका में प्रदर्शन करेंगे चंपाई सोरेन

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Dumka/Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को फिर से उठाया है। उन्होंने सरायकेला के गम्हरिया में कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ वे आज दुमका सेंट्रल जेल के बाहर प्रदर्शन करेंगे। चंपाई ने आगे कहा कि आज संथाल परगना से लेकर पूरे झारखंड में आदिवासियों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की गलत नजर है।

Read More : झारखंड में ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल का गठन, सीएम हेमंत सोरेन अध्‍यक्ष

आदिवासी बहु-बेटियों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की बुरी नजर

पूरे संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासियों की जमीन का अतिक्रमण हो रहा है। बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी बहु-बेटियों पर बुरी नजर रखे हुए हैं। इससे सामाजिक व्यवस्था भी बिगड़ रही है। इन सब के खिलाफ सामाजिक संस्था ‘आदिवासी सांवता सुशार अखाड़ा’ द्वारा आज दुमका में विशाल रैली निकाली जाएगी। साथ ही दुमका जेल के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है और इस धरती पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को पैर रखने नहीं दिया जाएगा।

Read More : रांची में रूफ टॉप बार के संचालन के लिए बन रहे नये नियम, जनता से सुझाव मांगे

बांग्लादेशी घुसपैठिए को दुमका जेल से रिहा करने का विरोध
बांग्लादेशी घुसपैठिए नजमुल हवलदार को दुमका जेल से रिहा करने के विरोध में आदिवासी समाज खड़ा हो गया है। सामाजिक संस्था ‘आदिवासी सांवता सुशार अखाड़ा’ ने चेतावनी दी है कि वीर शहीदों की धरती पर घुसपैठियों को कदम नहीं रखने दिया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन अखाड़ा के प्रमंडलीय संयोजक चंद्रमोहन हांसदा द्वारा किया जा रहा है। वहीं, प्रशासन से मांग की गई है कि दुमका सेंट्रल जेल से रिहाई के साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठिए को किसी वाहन से सीधे संथाल परगना से बाहर भेजने की व्यवस्था की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments