Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandसहारा के नाम पर केंद्र सरकार ने बड़ा घोटाला किया : JMM

सहारा के नाम पर केंद्र सरकार ने बड़ा घोटाला किया : JMM

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: झारखंड में विधानसभा चुनाव की बढती सरगर्मी के बीच NDA और INDIA गठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी हमले का दौर तेज हो गया है। इस बीच JMM ने BJP और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। JMM ने अपने ऑफिसियल एक्‍स हैंडल पर लिखा है कि तानाशाह पार्टी के सहरा स्‍कैम की पूरी सच्‍चाई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी केंद्र सरकार पैसे नहीं लौटा रही है, तो आखिर पैसा कहां लग रहा है? JMM ने आगे कहा है कि ये पैसा विधायक, सांसद, मंत्री को खरीदने में, सरकार को गिराने में, बड़े-बड़े हवाई जहाज से चुनाव प्रचार करने में लग रहा है। इसी के साथ JMM ने देश के गृह मंत्री से नौ सवाल भी किये हैं। इसको लेकर JMM के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने रांची स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्‍होंने BJP और केंद्र की मोदी सरकार से सहारा के पैसे को लेकर गंभीर आरोप लगाये।

रांची स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता करते JMM महासचिव विनोद पांडेय

गंभीर आरोप- सहारा स्‍कैम के लिये अमित शाह जिम्‍मेवार 

विनोद पांडेय ने कहा कि सहारा के नाम पर मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी बनाकर बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया। इसके लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्री सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सहकारिता मंत्रालय जिम्मेवार है। उन्‍होंने कहा क‍ि पिछले दिनों झारखंंड आकर केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने झारखंंड के करीब 1.50 करोड़ निवेशकों और भुक्तभोगियों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। सहकारिता मंत्री आए और जुमला देकर चले गए। कहा कि भाजपा की सरकार बनाओ तो झारखंंड के निवेशकों का पैसा वापस कर देंगे। झारखंडियों के साथ ये सौदा वाली बात है? क्या झारखंंड में भाजपा की सरकार बनने पर ही निवेशकों की गाढ़ी कमाई का पैसा वापस होगा, अन्यथा नहीं। यह पूरी तरह से केंद्र सरकार का मामला है। आप निवेशकों का पैसा क्यों वापस नहीं कर देते?

झारखंंडी निवेशकों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ेगा JMM

JMM के केंद्रीय महासचिव ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुब्रत राय को जेल में बंद करने के बाद सहारा की संपत्ति को बेचकर 25 हजार करोड़ जमा किया गया था। लेकिन सहकारिता मंत्री रहते अमित शाह ने ये राशि निवेशकों के बीच क्यों नहीं वितरित कराई? विनोद पांडेय ने आगे कहा कि भले ही केंद्र सरकार झारखंंड के निवेशकों की अनदेखी करे, लेकिन JMM हर स्तर पर निवेशकों के साथ उनके हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। हम केंद्र सरकार ने झारखंंड के निवेशकों के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

वेब पोर्टल बनाया और 90% आवेदनों को स्वीकृत कर दिया

विनोद पांडेय ने बताया कि 19 जुलाई 2023 को केंद्रीय गृृह मंत्री अमित शाह द्वारा कहा गया कि तीन से चार माह में निवेशकों का पैसा वापस कर दिया जायेगा। इसके लिए वेब पोर्टल का निर्माण किया गया और निवेशकों से आवेदन मांगे गये, लेकिन 90% आवेदन स्वीकृत कर दिये गये। यह दुर्भाग्य ही है कि आज देश का पैसा लेकर सहारा परिवार के लोग विदेशों में ऐश कर रहें हैं और निवेशक आत्महत्या। ये वही लोग हैं, जिन्होंने एक भी आत्महत्या करने वाले परिवार की सुध नहीं ली और सुब्रत राय की मौत पर उनके घर गये।

अमित शाह हमारे पैसों का भुगतान क्यों नहीं कर देते : जनार्दन
JMM की प्रेस वार्ता में सहारा से अपने निवेश किये गये पैसे वापस पाने की कानूनी लड़ाई लड़ रहे विश्व भारती जनसेवा संस्थान के जनार्दन मिश्रा भी मौजूद थे। उन्‍होंने बताया कि उनका एक करोड़ रुपया सहारा में फंसा। उनके एकलौते बेटे की मौत हो चुकी है। अपने निवेश किये गये पैसों के लिए उन्होंने कई बार गुहार लगाई, लेकिन उनसे कहा गया कि उपर तक पहुंच होगी, तब पैसा मिलेगा। हर बार धोखा ही हुआ। अमित शाह सहकारिता मंत्री हैं हमारे पैसों का भुगतान क्यों नहीं कर देते? झारखंंड के लोगों का सिर्फ मूलधन सहारा के 1800 करोड़ फंसा हुआ है।

JMM का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 9 तीखे सवाल

Read More :

Read More :

Read More :

Read More : 

Read More :

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments