Dhanbad: धनबाद के BCCL टाउनशिप कोयला नगर डाक घर के पोस्टमास्टर प्रभात रंजन को CBI ने घूस लेते गिरफ्तार किया है। CBI को उसके बारे में कई गुप्त सूचनाएं मिली थी, जिसमें उसकी अवैध कार्यशैली की बात पता चली। बताया जा रहा है कि वह ट्रांसफर-पोस्टिंग सिंडिकेट का बड़ा खिलाड़ी है और मुख्य डाक घर से लेकर सर्किल तक उसकी पहुंच है।
Read More : देवघर में दिनदहाड़े बम मार कर प्रिंसिपल की ह त्या, जमीन विवाद में घटना की आशंका
आरोपी पोस्टमाटर से CBI की टीम कर रही पूछताछ
CBI की टीम ने गुरुवार को BCCL टाउनशिप कोयला नगर डाकघर में अचानक से दबिश दी और पोस्टमास्टर प्रभात रंजन को घूस लेते दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक, प्रभात रंजन BMS का सर्किल सेक्रेटरी भी है। उसकी गिरफ्तारी पूरे डाक विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है। फिलहाल, CBI की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
Read More : शब-ए-बारात पर 14 को सार्वजनिक छुट्टी, झारखंड सरकार ने जारी की अधिसूचना
डाक सेवा में चल रहे सिंडिकेट को खंगालने में जुटी CBI
सीबीआई की यह कार्रवाई धनबाद में डाक सेवा के भीतर एक गंभीर मुद्दे की ओर इशारा करती है। यह कर्मचारियों को विभिन्न पदों पर नियुक्त करने के तरीके से संबंधित भ्रष्टाचार का एक संभावित नेटवर्क है। CBI की टीम ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर डाक सेवा में चल रहे पूरे सिंडिकेट के बारे में आरोपी पोस्टमास्टर से पूछताछ कर रही है, ताकि इन अवैध गतिविधियों में शामिल और भी लोगों के बारे में भी पता लगाया जा सके।