Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeCBI की चार्जशीट में खुलासा, प्रथम व द्वितीय JPSC परीक्षा में हुई...

CBI की चार्जशीट में खुलासा, प्रथम व द्वितीय JPSC परीक्षा में हुई भारी गड़बड़ी

कॉपियों में की गयी काट-छांट, 12 अभ्‍य‍र्थियों के नंबर बढ़ा दिये

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: JPSC की प्रथम व द्वितीय सिविल सेवा नियुक्ति में व्‍यापक घोटाले का खुलासा हुआ है। CBI ने JPSC द्वितीय सिविल सेवा नियुक्ति में गड़बड़ी मामले में 12 साल तक जांच करने के बाद रांची CBI की स्‍पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। इसमें तत्‍कालीन JPSC अध्‍यक्ष दिलीप प्रसाद समेत कुल 70 आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किया गया है। चार्जशीट में तत्‍कालीन JPSC कोर्डिनेटर परमानंद सिंह, सदस्‍य राधा गोविंद नागेश के अलावा कई अभ्‍यर्थियों के नाम भी शामिल हैं।

कॉपियों में हुई काट-छांट, 12 अभ्‍य‍र्थियों के नंबर बढ़ा दिये

CBI ने अपनी चार्जशीट में कहा कि द्वितीय JPSC सिविल सेवा नियुक्ति में व्‍यापक हेरफेर के साक्ष्‍य मिले हैं। तत्‍कालीन JPSC कोर्डिनेटर और सदस्‍य के कहने पर कुल 12 अभ्‍य‍र्थियों के नंबर बढ़ा दिये गये थे। कई अभ्‍यर्थियों की कॉपियों में काट-छांट कर नंबर बढ़ाये गये। सफल अभ्‍यर्थियों को साक्षात्‍कार में मिले वास्‍तविक नंबर भी बढ़ाये गये। बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान जून 2012 में इस मामले की जांच CBI को सौंप दी थी. इससे पहले इस मामले की जांच निगरानी कर रही थी। जांच की गति धीमी देख मामले को CBI को सौंपा गया था। इस मामले में CBI कोर्ट में अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।

हाईकोर्ट ने CBI से तीन सप्‍ताह के अंदर स्‍टेटस रिपोर्ट मांगा

JPSC प्रथम एवं द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी की CBI से जांच कराने से जुड़ी बुद्धदेव उरांव की जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने स्‍टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिये CBI को तीन सप्‍ताह का समय दिया है। अदालत ने JPSC प्रथम एवं द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी से संबंधित केस नंबर RC 05/2012 AHDR और RC 06/2012 AHDR का स्‍टेटस रिपोर्ट मांगा है। बता दें कि JPSC प्रथम सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी मामले में CBI ने 4 मई को 32 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। वहीं, एवं JPSC द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी मामले में 70 आरोपियों के खिलाफ CBI की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल किया है।

चार्जशीट में तत्‍कालीन अध्‍यक्ष समेत 70 को बनाया आरोपी

सीबीआई की चार्जशीट में जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रसाद, सदस्य गोपाल प्रसाद सिंह, शांति देवी, राधा गोविंद सिंह नागेश, एलिस उषा रानी सिंह, अरविंद कुमार, सोहन राम, प्रशांत कुमार लायक, राधा प्रेम किशोर, विनोद राम, हरि शंकर बराईक, हरि शंगर सिंह मुंडा, रवि कुमार कुजुर, मुकेश कुमार महतो, एसए खन्ना, बटेश्वर पंडित, को-आर्डिनेटर परमानंद सिंह, अल्बर्ट टोप्पो, एस अहमद, नंदलाल, कुंदन कुमार सिंह, मौसमी नागेश, कानुराम नाग, लाल मोहन नाथ शाहदेव, प्रकाश कुमार, कुमारी गीतांजलि, संगीता कुमारी, रजनीश कुमार, शिवेंद्र, संतोष कुमार चौधरी, कुमार शैलेंद्र और हरि उरांव समेत अन्‍य लोगों के नाम शामिल हैं।

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : CM हेमंत ने PM मोदी, राहुल, खरगे और प्रियंका गांधी को दिया न्‍योता

Read More : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments