Wednesday, April 2, 2025
spot_img
HomeCrimeधनबाद में ईसीएल के पीएफ क्लर्क को सीबीआई ने ₹15 हजार घूस...

धनबाद में ईसीएल के पीएफ क्लर्क को सीबीआई ने ₹15 हजार घूस लेते दबोचा

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Dhanbad: जिले के मुग्मा स्थित ईसीएल क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को सीबीआई ने रेड मारी। इस दौरान खुदिया कोलियरी के पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया। सीबीआई की टीम ने उसके अधीनस्थ काम करने वाले इसीएल के कर्मचारी शीतल बाउरी को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, क्लर्क अरविंद कुमार ने सेवानिवृत्त होने वाले इलेक्ट्रीशियन उमेश कुमार सिंह से पीएफ भुगतान करने के एवज में 15 हजार रुपये घूस की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने कार्रवाई की।

ईसीएल गेस्ट हाउस में पीएफ क्लर्क से हो रही पूछताछ

पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार को गिरफ्तार करने के बाद उसे ईसीएल गेस्ट हाउस लाया गया है। यहां सीबीआई के अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईसीएल क्षेत्रीय कार्यालय में पिछले कई वर्षों से पीएफ भुगतान के लिए एक तय राशि घूस के रूप में ली जा रही थी। सीबीआई की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

इस तरह सीबीआई के बिछाये जाल में फंसा पीएफ क्लर्क

इलेक्ट्रीशियन उमेश कुमार सिंह से पीएफ और ग्रेच्युटी की फाइल आगे बढ़ाने को लेकर घूस मांगा गया था। सीबीआई में शिकायत करने के बाद उमेश प्रसाद पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार को रुपये देने के लिए ईसीएल क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। पीएफ क्लर्क ने रुपये शीतल बाउरी के हाथ में देने को कहा। इसके बाद शीतल बाउरी रुपये लेकर जैसे ही अरविंद के पास गया, वहां पर सीबीआई की टीम ने उसे दबोच लिया। सीबीआई की टीम ऑफिस में काम कर रहे शंकर चौहान और अजय कुमार मंडल को भी अपने साथ लेकर गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments