Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandJPSC कार्यालय के सामने अभ्‍यर्थियों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन

JPSC कार्यालय के सामने अभ्‍यर्थियों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: झारखंड में JPSC से नौकरी लेना एवरेस्ट चोटी पर चढ़ने के बराबर हो गया है। ये बातें झारखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने कही। राज्य भर के विभिन्न जिलों से राजधानी रांची पहुंचे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने अपने माथे और हाथ पर काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इन अभ्यर्थियों का कहना था कि सूबे की हेमंत सरकार को राज्य की 3.5 करोड़ की आबादी में JPSC का अध्यक्ष ही नहीं मिल पा रहा है, तो यह सबसे शर्म की बात है। अगर नहीं मिल रहा है, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने घर के किसी सदस्य को ही JPSC का अध्यक्ष बना दें, लेकिन जल्द से जल्द जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति करें।

Read More : परमाणु उर्जा विभाग में योगदान देंगे झारखंड कैडर के IPS संजय आनंद राव लाटकर

प्रदर्शनकारी अभ्‍यर्थी बाेले- ऐसा लगता है कि ये अबुआ सरकार है ही नहीं

प्रदर्शनकारी अभ्‍यर्थियों ने यह भी कि कहा कि हेमंत सरकार खुद के अबुआ सरकार होने का दावा करती है। पर, ऐसा लगता है कि ये हमारी अपनी सरकार है ही नहीं। इसलिए, हमलोगों के साथ सौतेला व्‍यवहार किया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने हेमंत सरकार से मांग की कि राज्य में जो भी नियुक्तियां फंसी हुई हैं, सभी का रिजल्ट जारी किया जाए। हम लोग बेरोजगारी से परेशान हो चुके हैं। कई बार प्रदर्शन किया, पर बहरी हो चुकी इस सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी ने यह तक कह दिया कि सरकार रोजगार नहीं देकर हमलोगों को तो नक्सली बनने के लिये प्रेरित कर रही है। अगर, सरकार रिजल्ट जारी करने में इसी तरह देरी करती रहेगी, तो मजबूरन राज्य के युवा गलत राह पर चलने के लिये मजबूर हो जायेंगे।

Read More : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका

हाईकोर्ट ने JPSC अध्‍यक्ष पद पर जल्‍द नियुक्ति का दिया था निर्देश

JPSC अध्‍यक्ष का पद अगस्‍त 2024 से ही खाली है। इस कारण JPSC 11वीं से 13वीं तक सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्‍ट समेट कई नियुक्ति प्रक्रियाएं लंबित पड़ी हुई हैं। जबकि, मेंस परीक्षा जून 2024 में ही हो गयी थी और सफल अभ्‍यर्थियों का अगस्‍त महीने में साक्षात्‍कार होना था। पर, छह महीने से ज्‍यादा समय होने बाद भी सरकार JPSC अध्‍यक्ष का पद नहीं भर पायी है। बता दें कि इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गयी है। अदालत ने दिसंबर 2024 में सुनवाई के दौरान कहा था कि यह मामला सैकड़ों अभ्‍यर्थियों की नियुक्तियों से जुड़ा है। इसलिये, सरकार JPSC अध्‍यक्ष पद पर जल्‍द से जल्‍द नियुक्ति करे।

Read More : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी, प्रशासन अलर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments