Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeJharkhandजीजा-साला ने मिल कर टपाया था 16 लाख का मोबाइल

जीजा-साला ने मिल कर टपाया था 16 लाख का मोबाइल

Garhwa : गढ़वा जिले में 13 नवंबर की रात मझिओंव बाजार स्थित मां वैष्णवी मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा बड़ी चोरी की गई थी। जहां चोरों ने वेन्टीलेटर तोड़कर लगभग 105 स्मार्टफोन, जिनका अनुमानित मूल्य 16 लाख रुपये है, चुराया था। इस घटनाक्रम के संबंध में सुमित कुमार, पिता सुग्रीम प्रसाद ने मझिऑय थाना में एक लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 112/2024 दर्ज की गई थी। इसी घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान करने और चोरी किए गए मोबाइल को बरामद करने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।

इस छापेमारी में कृष्णा कुमार चौधरी, ग्राम भागोडीह, को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास एक चुरा हुआ विवो मोबाइल बरामद हुआ। उसने बताया कि उसके साला मुकेश कुमार और साढ़ू बसंत चौधरी ने भी इस चोरी में भाग लिया था। गठित टीम ने मुकेश कुमार के घर पर भी छापेमारी की, जहां से चोरी किए गए मोबाइल से भरा एक बोरा बरामद हुआ। मुकेश ने बताया कि उसने चोरी किया हुआ मोबाइल बसंत चौधरी के घर में छिपा रखा है। इसके बाद, गढ़वा थाना के सहयोग से बसंत चौधरी के घर पर भी छापेमारी की गई, जहां एक बोरा मोबाइल बरामद किया गया। हालांकि, बसंत चौधरी इस कांड में संलिप्त होकर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम कृष्णा चौधरी, ग्राम भागोडीह, थाना मझिआंव, जिला गढ़वा, मुकेश कुमार, उम्र लगभग 19 वर्ष, ग्राम सोहबरीया, थाना मेराल, जिला गढ़वा है। पुलिस ने उनके पास से दो बोरियों में भरे हुए 96 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के, जिनमें सैमसंग, विवो, वनप्लस, आईक्यू, रियलमी, नथिंग, इनफिनिक्स, पोको, रेडमी, मोटोरोला, ओप्पो, और आईटेल शामिल हैं। चोरी हुए 04 मोबाइल फोन, जिनका उपयोग अभियुक्तों द्वारा किया जा रहा था।

Read More : गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोप, 20% तक शेयर धड़ाम

Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल

Read More : 51+ सीटें लाकर बनेगी NDA की सरकार : बाबूलाल मरांडी

Read More : दो तिहाई आंकड़े को लेकर हेमंत सोरेन बनायेंगे सरकार : सुप्रियो

Read More : Jharkhand Assembly Election: दूसरे चरण में 38 सीटों पर 68.45% Voting

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments