KhabarMantraLive: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत की छत गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। अब तक मलबे से 12 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
केंद्र की अमृत भारत योजना के तहत हो रहा था निर्माण
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान छत गिरने से यह हादसा हुआ। घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।
राहत और बचाव कार्य जारी
घटनास्थल पर एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। मलबे में अभी भी मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
रिपोर्ट : विकास कुमार