Ranchi: लातेहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के 6 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। इसकी जानकारी पुलिस अधिक्षक कुमार गौरव ने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक-47, एके-56 समेत भारी मात्रा में हथियार और कारतूस, मोटरसाइकिल समेत टीएसपीसी का लेटर पैड और पर्चा बरामद किया है।
इन अग्रवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार उग्रवादियों में टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर नारायण भोक्ता उर्फ आदित्य जी और आलोक यादव उर्फ अमरेश यादव, एरिया कमांडर अमित दुबे उर्फ छोटे बाबा, महेंद्र ठाकुर, संजय उरांव उर्फ भगत सिंह और इमरान अंसारी शामिल हैं। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार सभी गिरफ्तार उग्रवादी पहले भी जेल जा चुके हैं. आलोक यादव के खिलाफ गढ़वा और लातेहार जिले के कई थाने में 11 मामले दर्ज है, वहीं इमरान अंसारी के खिलाफ 7, संजय उरांव के खिलाफ 7, अमित दुबे के खिलाफ 5 और नारायण भोक्ता के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि झारखंड पुलिस लगातार उग्रवादी संगठन को कमजोर करने में जुटी हुई है। लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही पूरे राज्य से नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा। आपकों बता दें कि लातेहार, चतरा और पलामू जिले में लगातार टीएसपीसी के उग्रवादियों के द्वारा व्यापारियों से लेवी की मांग की जा रही थी औऱ नहीं देने पर उनके काम में बाधा डाला जाता है। अलम कुछ यह हो गया है कि उग्रवादी अब व्यापारियों को फॉन कर लेवी की मांग करते है और ना देने पर जान से मारने की धमकी देते है।