Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeRajyaBiharBPSC Re-Exam को लेकर खान सर के साथ पटना की सड़क पर...

BPSC Re-Exam को लेकर खान सर के साथ पटना की सड़क पर उतरे हजारों अभ्यर्थी

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

KML Desk/Patna: BPSC 70वीं PT परीक्षा में धांधली के आरोपों के बीच पटना में हजारों अभ्यर्थी सड़क पर उतर आये हैं। अभ्यर्थि‍यों के समर्थन में खान जीएस रिसर्च सेंटर नाम से इंस्टिट्यूट चलाने वाले खान सर भी उतर आये हैं। वे भी अभ्‍यर्थियों के साथ गर्दनीबाग धरनास्थल जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थि‍यों का दावा है कि BPSC 70वीं PT परीक्षा में धांधली हुई है। इसलिये, वे लोग Re-Exam कराने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केंद्र में परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया था। इसके बाद से ही अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द कर Re-Exam की मांग की थी। हालांकि, अभ्‍यर्थियों के कई बार विरोध और प्रदर्शन के बावजूद बिहार सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

Read More : पलामू में राजहरा नॉर्थ कोयला खदान शुरू, हर साल 102.276 करोड़ का राजस्व लाभ

हमलोगों के पास BPSC 70वीं PT परीक्षा में धांधली के सबूत: खान सर

अभ्यर्थियों के साथ पटना की सड़क पर उतरे खान सर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोगों की मांग पूरी तरह से जायज है। BPSC 70वीं PT परीक्षा में धांधली हुई है। उन्‍होंने कहा कि हमलोग संवैधानिक और गर्दनीबाग धरनास्‍थल पर बैठेंगे और अपनी मांगों से सरकार को अवगत करायेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि BPSC से भरोसा उठ गया है। आयोग के अफसर CM नीतीश कुमार तक हमलोगों की बात पहुंचने ही नहीं दे रहे हैं। खान सर ने दावा किया कि हमलोगों के पास BPSC 70वीं PT परीक्षा में धांधली के सबूत हैं। इसलिये, हमलोग गांधी जी की तरह शांतिपूर्ण तरीके से गर्दनीबाग धरनास्‍थल से सरकार तक अपनी बातों को पहुचाएंगे। बस सरकार, अभ्‍यर्थियों की बात मान ले और Re-Exam कराने के लिये तैयार हो जाये।

संवैधानिक तरीके से सरकार से कर रहे Re-Exam की मांग: अभ्यर्थी

सड़क पर उतरे अभ्‍यर्थियों ने कहा कि हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से Re-Exam की मांग कर रहे हैं। उन लोगों ने कहा कि BPSC 70वीं PT परीक्षा में धांधली हुई है। इसके विरोध में गर्दनीबाग धरनास्‍थल पर पहुंच कर गांधी जी के बताये मार्ग पर शांतिपूर्ण धरना देंगे। अभ्‍यर्थियों ने सरकार Re-Exam करावाने की मांग की। कहा कि हमलोग संवैधानिक तरीके से सरकार के पास अपनी मांग रखेंगे। अगर पुलिस लाठीचार्ज करेगी और हमलोग उसके लिये भी तैयार हैं। अगर सरकार युवाओं पर लाठी चलवाना चाहती है, तो हम लाठी खाने के लिये भी तैयार हैं। सरकार कम से कम अब तो मान जाये और Re-Exam करा दे, या फि‍र CBI से जांच करा दे।

Read More : IOCL ने अप्रेंटिस के 457 पदों के लिए निकाली भर्तियां, ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे पैसे

पटना हाईकोर्ट में सूचीबद्ध है मामला, आज सुनवाई होने की संभावना

BPSC 70वीं PT परीक्षा में धांधली को लेकर पटना हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गईं हैं। इन याचिकाओं में Re-Exam कराने और प्रदर्शनकारी अभ्‍यर्थियों के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की गई है। सभी याचिकाओं को एक साथ सूचीबद्ध किया जा चुका है। इस मामले में 16 जनवरी को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान अदालत ने BPSC को हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था, लेकिन PT परीक्षा पर कोई रोक नहीं लगाई थी। वहीं, इस मामले की अगली सुनवाई आज की तारीख यानी 17 फरवरी को सूचीबद्ध है। ऐसे में आज इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है।

देखें वीडियो

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments